खास खबर

स्कूल में यातायात नियमों की जानकारी दी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, परिवहन आयुक्त के आदेशा की अनुपालना में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत श्रीरूपरजत इन्टरनेशनल स्कूल सिरोही में जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी देकर उन्हे अपनी रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक रूप से अपनाने का आग्रह किया गया एवं छात्र-छाात्राओ को अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने की बात कहीं तथा यातयात नियमों के चिन्हों के बारे में, दुपहिया वाहन चालते समय हैलमेट अनिवार्य, गाडी चलते समय सीट बैल्ट लगाना, टेम्पू, टक्टर की टोली के रिफ्लेक्टर लगे होने से रात में दुर्घटना से बचाव के व अन्य यातायात संबंधी गुर सिखाएं गए, जिससे कि सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सके तथा सडक दुर्घटनाओं  में कमी लाई जा सके।

इस मौके पर संस्था के स्कूल के निदेशक श्री निरंजन सिंह राठौड़ एवं प्राचार्य श्रीमति भावना राठौड़ द्वारा बच्चों को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताए गये सड़क सुरक्षा नियमों को पूर्ण रूप से अपनाकर अपना व दूसरो का जीवन सुरक्षित करने के लिए कहा गया।

Categories