खेल

जिले में खेलकूद को बढावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग,, गहलोत

सिरोही , ब्यूरो रिपोर्ट

परिवर्तन करने ,खेलकूद के प्रति आकर्षण बढ़ाने एवं शारीरिक शिक्षकों को अन्य प्रभार से मुक्त रखने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक ) गंगा कलावंत एवं जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारंभिक ) सुरेश जीनगर की उपस्थिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी को ज्ञापन देकर गंभीर चर्चा करते हुए जिले में खेलकूद को बढावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की ।

जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने खेलकूद में सुधारात्मक कदम उठाने का संगठन को आश्वासन दिया। संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी के अनुसार मुख्य महामंत्री गहलोत ने राज्य सरकार के 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए गए निर्देशों को खेलकूद में लागू करने की मांग करते हुए गहलोत ने शारीरिक शिक्षकों को विषयाध्यापन एवं पोषाहार , एस आई क्यू ई , सी सी ई , निशुल्क पाठ्य पुस्तक , पुस्तकालय आदि प्रभार से मुक्त रखने , खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से टीम भेजना सुनिश्चित करने , शारीरिक शिक्षकों को निर्णायक , चयन मंडल एवं व्यवस्थार्थ प्रतिनियुक्ति पर कार्यमुक्त करने, खेल सामग्री खरीदने के लिए पी ई ई ओ एवं संस्था प्रधान को पाबंद करने , खो खो व कबड्डी में टीमों की अधिकता को देखते हुए छात्र-छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित करने , निजी विद्यालयों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के लिए पाबंद करने , शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ प्रभार से मुक्त करने , जिला स्तर पर 11 वर्ष आयु वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था करने , पिछले 5 वर्षों में संपन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र वितरण करने , प्रत्येक ब्लॉक पर खेल नियमावली उपलब्ध करवाने की मांग रखी । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का संगठन को आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी , जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी , आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़ , सत्यनारायण बैरवा , छैल सिंह, क्षेत्रपाल सिंह , अशोक मालवीय , रघुनाथ मीणा दुर्गेश गर्ग , नरेंद्र सिंह आढा ।इनामुल हक कुरैशी जिला मंत्रीआदि उपस्थित थे

Categories