खास खबर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 के निमित्त परिवहन विभाग सिरोही तथा अन्य यातायात से सम्बन्धितों की बैठक का आयोजन जिला परिषद के सभागार में हुआ ।

बैठक में मुख्य वार्ताकार अश्विन बग्गा रोड सेफ्टी एक्सपर्ट ने यातायात के नियमों, संकेतों चिन्हों पर विशेष वार्ता दी । प्रोजेक्टर के माध्यम से टैक्सी यूनियन सिरोही , ट्रैफिक पुलिस के जवानों ,कोतवाली थाना पुलिस स्टाफ , स्काउट गाइड,रोवर रेंजर , यातायात सलाहकार एवं एलएनटी स्टाफ को समझाया ।

सेफ्टी एक्सपर्ट बग्गा ने यातायात के नियमों संकेतों तथा अन्य सावधानियों को बताया ।नियमों , संकेतों , सावधानियों को ध्यान रखकर सड़क हादसों को रोकने के उपायों की नसीयत दी ।

बैठक में आरटीओ पाली श्रीमती प्रवीणा चारण, डीटीओ सिरोही नानजी राम गुलसर ,मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह तथा गौरव सक्सेना ,छात्र कल्याण परिषद् के संरक्षक गोपालसिंह राव ,एल एण्ड टी के मूलचंद व स्टाफ ,डीटीओ कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक मोहन सिंह इंदा, सूचना सहायक विजय सिंह सहित थाना कोतवाली व महिला थाने के पुलिस स्टाफ , यातायात पुलिस स्टाफ ,स्काउट गाइड , यातायात सलाहकार उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई

Categories