खास खबर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासो का समाधान किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक ) के अन्तर्गत ग्राम गोईली की राउमावि विधालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना होता है, की बात को समझाया गया और अपने परिजनों से हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने की सलाह दी गई तथा छात्र-छात्राओं को लर्निंग लाईसेंस एवं लाईसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई। छात्र-छात्राओं द्वारा जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का निराकरण किया गया।

विधालय के छात्र-छात्राओं में मध्य प्रश्नोतरी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई गई जिसमें  प्रथम स्थान  सेजल चैहान, द्धितीय स्थान जयेश माली एवं राधा देवासी तथा तृतीय स्थान निकिता रावल ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के जोश एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी नानजी राम गुलसर द्वारा समस्त छात्रा-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि वे अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें एवं इस सड़क सुरक्षा माह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ को साथर्क बनाए। इस दौरान परिवहन विभाग के मोहन सिंह ईंदा ने भी समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इसको अपने जीवन में इसे आवश्यक रूप से अपनाने के लिए अपील की।

इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश गोमतीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। व्याख्याता हितेश पुरोहित ने विधार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी एवं श्रीमति पदमा सुमन, सुशीला खत्री, दीपा लखवानी, अनुपमा राठौड, भीमाराम चोहान, श्री राजेश पुरोहित, श्रीमति अल्का साखला एवं ज्योति शर्मा ने सहयोग किया।

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासो का समाधान किया

Categories