खास खबर

सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सिरोही कारागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जेलों को निषिद्ध सामग्री से मुक्त कराने के अभियान

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही राजीव दासोत, महानिदेशक कारागार राजस्थान के आदेशो की पालना में कारागार विभाग में वर्तमान में ओपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत राज्य की जेलों को सघन आकस्मिक तलाशी अभियान चलाकर जेलों को निषिध्ध सामग्री से मुक्त करना है। इसी अभियान के तहत आज जिला कारागृह सिरोही पर भगवती प्रसाद कलाल जिला कलेक्टर सिरोही के नेतृत्व में कारागृह की आकस्मिक सघन तलाशी ली गयी।

तलाशी में हसमुख कुमार उपखंड मजिस्ट्रेट, राजुराम बिश्नोई कारापाल, हड्वंत सिंह उप कारापाल, पुलिस थाना कोतवाली से पुलिस जाप्ता, आर.ए.सी. एवं जेल स्टाफ द्वारा जिला कारागृह के बंदियान बैरेक, सामान एवं जेल परिसर की सघन तलाशी ली गयी। उक्त तलाशी में कारागृह से किसी भी प्रकार की कोई निषिध्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। जिला कलेक्टर द्वारा ओपरेशन फ्लश आउट को सफल बनाने के लिए कारागृह पर निरंतर सघन तलाशी लेने एवं निषिध्ध सामग्री की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सिरोही कारागृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

Categories