खास खबर

नेहरू युवा केन्द्र ने आबूरोड में किया "युवा संसद" का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आज आबूरोड ब्लाक के अंदर कोरोना के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर हल निकालना है।

ब्रम्हाकुमारी से महिमा ने युवाओं को मेडिटेशन के फायदे बताए जैसे कि यह गुस्से को काबू करने में मदद करता है डिप्रेशन को कम करने में एवं किस तरह से मैडिटेशन किया जाए उन तरीकों के बारे में उन्होंने चर्चा की। ब्रम्हाकुमारी श्री राम लखन ने युवाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि सत्य से स्वच्छता प्राप्त होती है एवं स्वच्छता में ही महानता समाई है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर पुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में युवाओं को जागरूक किया एवं कोरोना के दौरान कैसे उससे बचाव किया जा सके स्किट उन्होंने जानकारी उपलब्ध करवाई।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संचालक रियाज ने युवाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अपने कौशल विकास को और आगे बढ़ाएं जिससे समाज के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के संचालन में नेहरू युवा केंद्र के हीराराम माली एवं विजय उपस्थित रहे।

 

नेहरू युवा केन्द्र ने आबूरोड में किया "युवा संसद" का आयोजन।

 

Categories