घोर दिशाहीन निराशाजनक बजट : विधायक संयम लोढा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
1.75 लाख करोड़ की राष्ट्रीय संपत्तियां बेचना दुर्भाग्यपूर्ण।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय बजट 2021-22 को घोर निराशा जनक और दिशाहीन बताया है। उन्होंने कहां की बजट में राजकोषीय घाटा 6.8 प्रतिशत लक्षित किया गया है जिससे पूरी दुनिया में गलत संदेश गया है इससे विदेशी निवेश पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ 1.75 लाख करोड़ की राष्ट्रीय परिसंपतियां बेचना तय किया है जो बेहद गलत हैं।
लोढ़ा ने कहां कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए 45 दिन तक संसद ठप्प करके रखी थी, आज उसके सुर बदल गये है। इंश्योरेंस कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करके वो कौनसे राष्ट्र वाद का एजेंडा मजबूत कर रही है। इस बजट में राजस्थान की घोर उपेक्षा की गयी है। इस साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है उन्हें लक्ष्य रखकर बजट बनाया गया है।
लोढ़ा ने कहां की पेट्रोल, डीजल पर लगे नये सेंस का भार आम जनता पर पड़ेगा।
लोढ़ा ने कहाँ की मध्यम वर्ग को उम्मीद थी कि आयकर में राहत मिलेगी लेकिन लोग मायूस हुवे। सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह से इस उम्मीद में थे कि आयकर का स्लैब बढाया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ।
शहरी कस्बे में घटते रोजगार को देखते हुवे शहरी रोजगार योजना की आशा थी। इसी तरह मनरेगा में गांवों में लोग रोजगार दिवस 100 से बढ़ाकर 150 करने की ख्वाहिश रख रहे थे वो पूरी नही हुई। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ साथ मोबाईल भी महंगे हो जाएंगे।