खास खबर

संगोष्ठी में शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शैक्षिक नवाचारों पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बालिकाओं के सर्वागीण विकास पर विशेष प्रयासों की योजना बनाई तथा रुपरेखा बनाकर लक्ष्य निर्धारित किये। संगोष्ठी में व्याख्याता श्रीमती प्रमिला पोरवाल तथा विपिन गहलोत का बहूमान किया। व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने सम्बोधित करते हुये बालिकाओं के गुणात्मक परीक्षा परिणाम तथा सर्वागीण विकास हेतु जोर दिया।

विशेष योजनाओं के अनुरूप कार्य योजनाबद्ध ढंग से करने पर विद्यालय की उपलब्धि पहले भी अच्छी रही है। उनमें गुणात्मक वृद्धि हेतु विशेष सामूहिक प्रयासों पर बल देने की आवश्यकता पर जोर दिया। व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत ने स्माईल -2 पर कार्य करने की विशेष शैली बताई। वाणिज्य के व्याख्याता भंवरसिंह राठौड़ ने गुणात्मक परीक्षा परिणाम हेतु आवश्यक प्रयासों पर प्रकाश डाला ।खेलकूद की उपलब्धियों हेतु वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुश्री हेमलता रावल ने कार्य योजना सदन में रखी ।गाइड बालिकाओं की विशेष उपलब्धियों से प्रभारी श्रीमती इन्द्रा खत्री ने अवगत कराया।

एनएसएस की प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने कार्य योजना का अनुमोदन कराया। संगोष्ठी में शीतल मारु, भंवर लाल सुथार, श्रीमती प्रतिभा आर्य, अनिता चव्हाण, विक्रमादित्य कविया, सुमन कुमारी, शर्मिला डाबी ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में देवीलाल, ममता कोठारी, राजेन्द्र कोठारी, विजय लक्ष्मी, कल्पना चौहान, जया दवे, दिनेश कुमार सुथार , गणपतराज खत्री, रमेश कुमार मेघवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्दरसिंह चौहान, शैफालीसिंह ,शंकरसिंह राठौड़, चन्द्रकांता चौहान, सोनल राठौड़, पुखराज शवंचा, शकुन्तला देवी, अनिल कलावंत, तारादेवी, तीजा देवासी उपस्थित रहे ।संगोष्ठी मे सहभोज की व्यवस्था श्रीमती प्रमिला पोरवाल ने अपने पुत्र के शादी के उपलक्ष मे की ।संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री ने सबको योजनाओं के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धियों हेतु प्रेरित किया।

Categories