खास खबर

पशु कल्याण पखवाड़े में 1312 पशुओं का हुआ उपचार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही पशु कल्याण पखवाड़े के अन्तर्गत गच्छाधिपति आचार्य अशोक रत्न सूरि महाराज की पुण्य स्मृति में बरलुट निवासी पुखराज पी शाह, अम्बालाल पी शाह, फुलचन्द भगवानजी परिवार द्वारा आदिवासी क्षेत्र कलदरी में एक दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 1312 पशुओं का उपचार किया गया।

शिविर प्रभारी डाॅ. आवेश खांन ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी पशुपालकों के पशुओं का उपचार निःशुल्क करने के साथ शिविर में आये सभी पशुपालकों को प्राथमिक उपचार एवं मिरनल मिक्सर वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में राजकीय पशु चिकित्सालय पालडी एम के पशुधन सहायक सुरेश कड़ेला, लोकेश मीणा, पशुधन परिसर दलपतसिंह एवं ओम श्री गजानन्द सेवा समिति मंगल कुमार मीणा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने दिनभर सेवा दी।

शिविर आयोजित पुखराज पी शाह ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा पिछले छः वर्ष से पशु कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत आदिवासी क्षेत्रो में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करवाये जा रहे है। इसी क्रम में आगामी शिविर वेरा विलपुर, बड़ा वेरा में आयोजित किया जायेगा।

Categories