खास खबर

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह केअन्तर्गत बेटी जन्मोत्सव एवं प्रतिभावान का सम्मान समारोह आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आत्मा सभागार भवन सिरोही में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अन्तर्गत बेटी जन्मोत्सव एवं शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में सिरोही जिले के सिरोही ब्लाॅक में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में मेरिट में आने वाली प्रतिभावान छात्राओं उनके अभिभावक सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर के कर कमलो द्वारा नवजात बेटीयों का उनके माता पिता सहित उन्हें ब्लेंकेट, शाॅल, फल, माला भेंट कर बधाई संदेश देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इसी तरह सिरोही जिले के सिरोही ब्लाॅक में वर्ष 2019-20 में मेरिट में आने वाली प्रतिभावन छात्राओं को साफा, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र तथा अभिभावको को माला व शाॅल औढाकर सम्मानित किया गया।

जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिपेक्ष्य में बेटियों के गिरते लिंगानुपात पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए उपस्थित अभिभावको को बेटियों की समाज में महता के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि आज बेटियां किसी भी तरह से लड़को से कम नही है तथा हर क्षैत्र में इनके योगदान को आज देश महसूस कर रहा है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने जिला कलक्टर को अपना अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए सादर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आभार प्रकट किया।

कृषि एवं आत्मा पदेन परियोजना निदेशक प्रकाश चन्द्र, महिला अधिकारिता के संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुबोध जोशी, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती दीपिका पंवार, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला खत्री, श्रीमती उत्तम सिंह, जिला समन्वयक श्री कल्पेश खण्डेलवाल, कुलसम बानो सहित लगभग 80 बालिकाओं व अभिभावको की उपस्थित रही।

Categories