खास खबर

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत गुजरात में हुए सम्मानित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत तीन दिवसीय पर्यावरण जाग्रति यात्रा का शुभारंभ लांबा मंदिर गुजरात से हुआ, दिवाकर मौर्य ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को पौधा भेट कर सम्मानित किया, निकोल विस्तार पार्क व ओढव में राष्ट्रीय मार्गदर्शक बेटी बचाओ सामाजिक कांति गुजरात संयोजक आशुतोष के. शर्मा, सवर्ण समाज पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष धन श्याम शर्मा, सर्व मानव सेवा संस्था राष्ट्रीय मंत्री जितेंद्र कुमार बाहाण तथा हेमंत कुमार ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज व कैलाश कुमार का ओढव में माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किये वास्तविक पर्यावरण प्रेमी युवाओं के लिए लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने बताया कि मिशन पुर्व 12 वर्षों से पर्यावरण जाग्रति तथा जन्मदिन व पुण्यतिथि , शादी समारोह में पौधा रोपण करती है, मिशन के कार्यकता जहा भी जाते हैं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हैं।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के कार्यो से प्रेरणा लेकर गुजरात के निवासी राष्ट्रीय बेटी बचाओ सामाजिक क्रांति दल के संयोजक ने निकोल विस्तार में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया, गुजरात के कार्यकर्ताओ ने खड्डे व पानी की व्यवस्था की, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की मुख्य आतिथ्य व धन श्याम शर्मा की उपस्थिति में पौधा रोपण कर 12 पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, जन्म दिवस पर पौधे लगाओ के नारे लगाये गये, गुजरात में भी जन्मदिन पर पौधा रोपण रस्म का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे का आश्वासन दिया।

पर्यावरण जाग्रति यात्रा के दौरान कैलाश कुमार, मदनलाल सैन,दिवाकर मौर्य, आशुतोष के.शर्मा , धन श्याम शर्मा, जितेंद्र कुमार बाहाण, हेमंत कुमार, भरत कुमार, लक्ष्मण कुमार, विनोद कुमार, रौनक ठाकुर, छगन कुमार, ईश्वर कुमावत, चम्पत कुमावत, जंयतिलाल, सुरज कुमार, करण कुमार, सुरेश कुमार का सहयोग रहा।

Categories