खास खबर

तहसीलदार नीरज कुँवर ने गुरु पूर्णिमा पर गोवंश को खिलाया हरा चारा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही निकटवर्ती गाँव पाड़ीव के बरली स्थित श्री जगधणी गौशाला में तहसीलदार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री जगधणी गौशाला पाडीव में पहुंचकर अवलोकन कर जायजा लिया। तथा गोवंश को हरा चारा खिलाकर पुण्य का लाभ उठाया तथा तहसीलदार ने गौ माता का दर्शन कर उनसे सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की तथा तहसीलदार ने गौशाला में बेसहारा गोवंश के लिए चारा व पानी व्यवस्था की जानकारी ली। बेसहारा गोवंश की सेवा करने पर उन्होंने गौशाला कमेटी का आभार जताकर प्रशंसा की। उन्होंने प्रशासन की ओर से गौशाला को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री 1008 श्री करणगिरीजी महाराज का गौशाला कमेटी द्वारा शाल ओढ़ाकर व फुलहार पहनाकर स्वागत किया तथा गांव में गौशाला कमेटी द्वारा रिक्शा भेजकर प्रभात फेरी लगाई गई जिसमें ग्रामीणों ने दिल खोलकर गोवंश के लिए गुड व दलिया गौ दान में भेंट किया जो गौमाता को खिलाया गया। इस अवसर पर संतोषगिरीजी महाराज, उत्तम भारती महाराज, पटवारी राजेश वर्मा, जिला पुलिस जवाबदेही कमेटी सदस्य एवं सलाहकार कमेटी के प्रतापराम पुरोहित, कोषाध्यक्ष बाबाराम घांची,उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, सलाहकार कमेटी के रमेश माली, नटवरसिंह कालंद्री, महेंद्रसिंह कालंद्री, कल्याणसिंह राठौड़, हिम्मत पुरोहित, प्रतापसिंह, ओबाराम भील, नारायण रावल, लक्ष्मण रावल, जितेंद्रसिंह दहिया, जोराराम माली, निर्मल राणा, भरत सेन, छगनलाल हिरागर समेत बडी संख्या में गौभक्त मौजूद थे।

Categories