खास खबर

शिक्षक विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच से सम्पन्न बनाये - विधायक संयम लोढा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही विधायक संयम लोढा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों, को वैज्ञानिक सोच से सम्पन्न बनाये। उन्होने कहा कि शिक्षा दिमाग में फंसा हुआ अंधविश्वास नही निकाल पाये उसकी सार्थकता नही होगी। उन्होने कहा कि बच्चो की समझ वैज्ञानिक होनी चाहिये।

लोढा यहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकडा में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के अंधकार को खत्म करती है। समाज में जितने भी बदलाव आये है वो शिक्षा के जरिये ही आये है। मनुष्य ने इस दिशा में सतत प्रयत्न किये है। शिक्षा ही छात्र को मनुष्य बनाती है, उसमें संवेदना पैदा करती है और संवेदनशील इंसान ही समाज कोे बेहतर परिणाम दे सकता है।

लोढा ने कहा कि आगे बढने के लिये अब भी महिलाओं के प्रति नजरिया प्रगतिशील रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार घुंधट के खिलाफ अभियान चला रहे है।

समाज की आद्यशक्ति को हर क्षेत्र में काम करने का आगे बढने को अवसर मिलना चाहिये। उन्होने भामाशाह लालाराम पुनमाजी परिवार को धन्यवाद दिया व उनके पुत्र दलाराम माली मद्रास में व्यवसाय करते है लेकिन इस क्षेत्र में शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में सुविधा बढाने के लिये आर्थिक सहयोग कर रहे है।

विधायक लोढा ने स्थानीय संस्था प्रधान व एसडीएमसी सदस्यो के आग्रह पर विद्यालय को अगले सत्र में सीनियर हायर सैकण्डरी करने व दो कमरो के फर्नीचर हेतु 100 स्टुल व 100 टेबल अपने विधायक फण्ड से देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में सभापति महेन्द्र मेवाडा, समाजसेवी रघुनाथभाई माली, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, सिरोही नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश सचिव प्रकाश प्रजापति, सहवृत सदस्य धनराज माली, व कांतिलाल खत्री, पार्षद गोविन्द माली, सुरेश सगरवंशी, अनिल चैहान, विक्रम, गोपीलाल, ईश्वरसिंह डाबी, ज्योति तोलानी, सीतादेवी राणा, तेजाराम, वीसाराम मेघवाल, पिंकी रावल, नेनाराम माली, तरूण राठौड, वसीम जय हिंद, तलसाराम, किशोर पुरोहित, राहुल माली, बाबुखान, राजेन्द्र माली, दशरथ नरूका, देवराज टांक, जावेद खान, प्रवीण निम्बोडा, धनपतसिंह, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अमरसिंह, गंगा कलावंत, जसवंतसिंह, हीरालाल माली, भबुतारामजी, विपिन डाबी, हीरा खत्री, जगदीशसिंह आढा, जयप्रकाश रावल, आनंदराज आर्य, सुंदर माली, भूपतभाई देसाई, सुरेन्द्रसिंह सांखला, एसडीएमसी सदस्य शंकरलाल माली, बाबुलाल माली, मोहन माली, घनश्याम, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Categories