माउन्ट आबू

प्राइड राइड 2021 हुई माउंट आबू में

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

चंडीगढ़ व थर्मस कैफे के 30 राइडर्स का माउंट आबू में स्वागत

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही प्राइड राइड 2021 माउंट आबू ब्रांड प्रमोटर दिलीप पटेल सिरोही के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। थमर्स कैफे गुजरात और चंडीगढ़ ग्रुप के 30 राइडर्स का माउंट आबू पहुचने पर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन ने किया स्वागत। क्लब के राइडर्स का स्वागत नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, नगरपालिका एईएन नवोदित सिंह राजपुरोहित, पार्षद अमित मकवाना, पंकज राणा, तस्लीम बानो आदि ने किया। शहर की नक्की झील स्थित भारत माता नमन स्थल पर भारत माता की जय के नारे लगाए।

माउंट आबू थानाधिकारी बाबूलाल रेगर भी भारत माता नमन स्थल पहुंचे एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान किया गया एवं देश के शहीद जवानों को श्रधांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि थमर्स कैफे क्लब की ओर से 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर प्राइड राइड का आयोजन आर्म फोर्स के लिए किया जाता हैं।

माउंट आबू ब्रांड प्रमोटर दिलीप पटेल ने बताया कि आबू आये सभी राइडर्स देश विदेश में ख्याति प्राप्त राइडर्स हैं। साथ ही यहां पर आकर सभी को बहुत की अच्छा लगा। भारत माता नमन स्थल पर स्वागत के बाद प्राइड राइड में माउन्ट आबू के प्रमुख मार्ग भारत नमन स्थल से प्रारंभ होकर एम के सर्किल, तिब्बती बाज़ार, नगरपालिका पुस्तकालय, अम्बेड़कर चौराहा, चाचा म्युज़ियम, बस स्टैंड, ढुंढाई होते हुए माउंट विला होटल में सम्पन्न हुई।

बाइक रैली को नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, थानाधिकारी बाबूलाल रेगर, नगरपालिका आयुक्त रामकिशोर, माउंट आबू ब्रांड प्रमोटर दिलीप पटेल,  सिरोही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष माउंट आबू नरपत चारण एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरुआत की।

Categories