खास खबर

भोली- भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे- डॉ. राजेश कुमार

सिरोही | ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में डॉ. अर्जुन मोदी & टीम ने रोहिड़ा में झोलाछाप को गिरफ्तार किया

झोलाछाप आयुर्वेद दवाइयों व जड़ीबूटियों से करता था इलाज। बहुत ज्यादा मात्रा में आयुर्वेद दवाइयाँ व जड़ीबूटियों भी जब्त कर संबंधित के क्लीनिक को सील कर बंद कराया गया। डॉ. मोदी ने बताया की झोलाछाप आदिवासी क्षेत्र भोली-भाली जनता के आयुर्वेद दवाइयों से इलाज करता था, घुटनो के अंदर से पस निकालना, शरीर के दर्द को खत्म करना। शरीर के अंदर जमे हुए खून को बाहर निकालना आदि शरीर में कोई भी दर्द हो, कितना भी पुराना हो मात्र 6000 रुपये में ठीक करने का दावा करता था।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की झोलाछाप के पास भारी मात्रा में आयुर्वेद दवाइयां मिली है उसके बारे में आयुर्वेद विभाग को सूचना दी गई।

सीएमएचओ डॉ. कुमार ने बताया कि अब किसी भी प्रकार से नही होने देगें भोली- भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़। अब नहीं बख्सा जायेगा कोई भी बंगाली /झोलाछाप। जिले में अवैध रूप से बिना वैध डिग्री के चिकित्सकीय कार्य करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्घ कार्रवाई जारी रहेगी।

Categories