खास खबर

ध्वजा रोहण करके स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री ने ध्वजारोहण किया।

विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार विद्यालय के भाग दो में राजेंद्र कोठारी, भंवर सिंह राठौड़, श्रीमती चंद्रकांता चौहान तथा सोनल राठौड़ ने सादगी से ध्वजारोहण किया।

दोनों विद्यालय में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान करके वीर शहीदों को याद किया ।कार्यक्रम में सुरेश कुमार शर्मा, गोपालसिंह राव, अनिता चव्हाण ने वीर शहीदों के बलिदान को याद किया ।गोपालसिंह राव ने संविधान को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा बताया।

देश में जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतिजावाद, भाषावाद, अलगाव वाद तथा आतंकवाद अभिशाप है।राष्ट्रीय सम्पत्ति को तिनके भर का नुकसान देना वतन से गद्दारी है ।वतन के गद्दारों को कभी माफ नही करके सबक सिखाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कार्यक्रम के मंच का संचालन भंवर लाल सुथार ने किया। समारोह में शीतल कुमार , अनीता च्वाहण, वर्षा त्रिवेदी, शर्मिला डाबी, प्रतिभा आर्य, सुमन कुमारी, विजयलक्ष्मी, ममता कोठारी, प्रमिला पोरवाल, रीनाना कोटेचा, जया दवे, कल्पना चौहान, हेमलता रावल , लता गुर्जर, भारती सुथार, महेंद्र कुमार प्रजापत, विक्रमादित्य कविया, देवीलाल कंस्वा, रमेश कुमार मेघवाल, शंकर सिंह राठौड़, इंद्र सिंह चौहान, शेफाली सिंह सहित विद्यालय परिवार उपस्थित शामिल रहा।

Categories