खास खबर

शहीद बाबु लाल मीणा की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण एक व्यक्ति एक पौधा मिशन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | इन्टरनेट युग में एक व्यक्ति एक व्यक्ति पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को शाम को सोशल मीडिया पर गाँव केसरपुरा निवासी 20 जनवरी 1996 में शहीद हुए बाबु लाल मीणा की जानकारी मिली,शाम को ही पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शहीद परिवार से सम्पर्क कर घर पहुंचे, शहीद बाबु लाल मीणा की स्मृति में पौधा रोपण करने का आग्रह किया,वे सहज ही पौधा रोपण के लिए तैयार हो गये। 

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने मोक्षधाम छावनी में परिसर शहीद परिवार सम्मानित व पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में पौधा मिशन टीम व पेशन भवन अध्यक्ष रघुनाथ मीणा, सचिव जयसिंह राठौड़, पार्षद गुरमीत कौर, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, स्नैक प्रेमी अशोक सोनी व पौधा मिशन उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया ने शहीद परिवार से कमला देवी, कसनी देवी, चेतन मीणा, श्रवण मीणा,गणेश मीणा, चंपा लाल मीणा, अर्जुन मीणा,संजय मीणा को माला पहनाकर सम्मानित कर उनके हाथो से शहीद बाबु लाल मीणा की पुण्यतिथि पर पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया शहीद परिवार को सम्मान के तौर तुलसी के पौधे भेट किये गये। 

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया की मिशन पुण्यतिथि, जन्मदिन व शादी समारोह में पौधा रोपण के लिए तत्पर रहता है। 

कार्यक्रम में समाज सेवी व पैशन भवन अध्यक्ष रघुनाथ मीणा व पार्षद गुरमीत कौर व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व सरदार बलवीर सिंह बताया कि 1996 में त्रिपुरा राज्य में पोलियो अभियान के दौरान ड्यूटी पर थे अचानक उग्रवादीयो के हमला किया, उनकी पुरी टीम ने डटकर मुकाबला किया, अदम्य साहस से लडते हुए शहीद हुए, उनकी स्मृति पौधा रोपण कर शहीद बाबु लाल मीणा पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। 

कार्यक्रम में समाज सेवी सरदार बलवीर सिंह, पार्षद गुरमीत कौर पोकरमल कुमावत, सुरेन्द्र कुमार, जितेंद्र परिहार, पुरण कुमावत, रघुनाथ मीणा, जयसिंह राठौड़, पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया,शहीद परिवार से कमला देवी, कसनी देवी, चेतन मीणा , श्रवण मीणा, गणेश मीणा, चम्पालाल मीणा, अर्जुन मीणा, संजय मीणा, उपस्थित रहे। 

Categories