खास खबर

अध्यापक - अभिभावक तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में अध्यापक-अभिभावक तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में शिक्षाविद गणपतसिंह देवडा, सेवानिवृत्त बीईईओ बीसी परमार ,आयकर सेवा के सुरेंद्र सिंह परमार का आतिथ्य रहा । संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 18 जनवरी 2021 से विद्यालय शुरू करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सरकार की गाइड लाइन से अभिभावकों को अवगत कराया ।चूंकि विद्यालय एसटीसी का परीक्षा केन्द्र भी है इसलिए यहाँ बालिकाओं के लिये 3 फरवरी 2021 से खुलेगा । बैठक को प्रथम सहायक शीतल कुमार मारु , व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ,व्याख्याता विक्रमादित्य कविया ,पीटीएम प्रभारी श्रीमती अनीता चव्हाण तथा प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने संबोधित किया । सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने अभिभावकों को बच्चों के प्रति जागरूक रहकर शिक्षा में सहयोगी बनने की आवश्यकता पर जोड़ दिया । सेवानिवृत्त बी बीईईओ बीसी परमार ने अभिभावकों को नियमित ध्यान देकर अपने बालिकाओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया ।सुरेंद्र सिंह परमार ने विद्यालय विकास में सबको सहयोग करने की अपील की ।विद्यालय विकास के लिये अनेकानेक प्रस्तावों को लेकर पारित किया । विद्यालय में अभिभावकों की जबरदस्त उपस्थिति रही ।

बैठक में देवीलाल कंस्वा , रीना कोटेसा, विजयलक्ष्मी धाबाई ,वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य , सुमन कुमारी,दिनेश कुमार सुथार,महेन्द्र कुमार प्रजापत , प्रमिला पोरवाल , गोपालसिंह राव , शर्मिला डाबी ,जया दवे ,ममता कोठारी, गणपत राज खत्री,सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्दरसिंह चौहान ,भंवरलाल सुथार , शैफालीसिंह गेहलोत,पुखराज शवंचा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

Categories