खास खबर

कार्तिकेय शर्मा तीसरी बार राजस्थान कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

6 व 7 जनवरी को दो दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की राजधानी जयपुर में हुआ ।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले के प्रसिद्ध युवा कवि एवं मंच संचालक कार्तिकेय शर्मा ने वक्तव्य कला प्रतियोगिता में भाग ले कर सम्पूर्ण राजस्थान में एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी कार्तिकेय 2015 एवं 2018 में इस पुरस्कार से सम्मानित हैं। प्रतियोगिता में वक्तव्य कला का विषय था "युवा, आत्मनिर्भर भारत एवं स्टार्टअप इंडिया" । शर्मा बचपन से ही विभिन्न आशुभाषण, वाद-विवाद,भाषण, काव्यपाठ प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं।

आगामी 12 से 16 जनवरी 24 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शर्मा राजस्थान का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे । तीन बार कला रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले शर्मा एकमात्र युवा हैं और ये सिरोही जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात हैं । सिरोही के कई युवा इन्हें अपना आदर्श मानते हैं तथा साहित्य ने रुचि ले कर इनके मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से शर्मा को तीसरी बार राजस्थान कला रत्न पुरस्कार युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, डॉ राज कुमार शर्मा जॉइंट सेकेट्री युथ एंड स्पोर्ट्स, राम बाबू सैनी असिन्सटेंट सेकेट्री, नरेंद्र कुमार भूरिया मेम्बर सेकेट्री राजस्थान युथ बोर्ड, कैलाश पहाड़िया कार्यक्रम संयोजक ने सम्मानित किया एवं साथ ही शर्म ने पैनल डिस्कशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । शर्मा कई राष्ट्रीय मंचो का संचालन भी कर चुके हैं साथ ही साहित्य के क्षेत्र में सिरोही को प्रतिदिन नई उपलब्धियां प्रदान कर रहे हैं।

इस उपलब्धि का श्री उन्होंने अपनी माता सुमन शर्मा,पिता महेंद्र कुमार शर्मा, छोटे भाई मोहित शर्मा एवं समस्त गुरुजनों को दिया। कार्तिकेय शर्मा को इस उपलब्धि हेतु राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के छगनलाल माली, गोपाल सिंह राव, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवड़ा,सहायक कर्मचारी परिषद् के पुखराज शवंचा, बलवंतसिंह राव अरविंद परमार, विनोद सरेल सहित शिक्षाविद् तथा कर्मचारियों ने बधाई दी।

Categories