कुक कम हेल्परों का पुरा मानदेय देने एवं स्टेट ओपन परीक्षा में विकलांग आशार्थियों को निःशुल्क आवेदन की घोषणा स्वागत योग्य - गहलोत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोहीः- कुक कम हेल्परों का कोरोना काल बन्द रही स्कूलों के समय का पूरा मानदेय पूर्व की भांति वर्ष में 10 माह का मानदेय देने एवं स्टेट ओपन परीक्षा में 40 प्रतिशत विकलांग आशार्थियों को निःशुल्क आवेदन करने की घोषणा पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर सराहनीय निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार को संगठन द्वारा लगातार अवगत कराने के बाद सरकार की पारदर्शी एवं संवेदनशील निर्णय के आधार पर कोरोना काल में कुक कम हेल्पर के परिवारों के साथ आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से कुक कम हेल्परों का कोरोना काल में बन्द रंहे स्कूल समय का मानदेय वर्ष में 10 माह का देने एवं स्टेट ओपन की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 40 प्रतिशत विकलांग आशार्थियों को निःशुल्क आवेदन करने की छूट की घोषणा का संगठन ने स्वागत योग्य कदम बताते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।