खास खबर

‘‘शिक्षा का उद्देश्य रोजगार पैदा करना नहीं, अच्छे इंसान पैदा करना है’’ - लोढा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

प्रयोगशालाओं एवं दो कक्षा कक्षों के लिए स्वीकृत कुल 92.17

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही। स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना भवन सिरोही में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की तीन प्रयोगशालाओं एवं दो कक्षा कक्षों के लिए स्वीकृत कुल 92.17 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास मुख्य अतिथि संयम लोढा विधायक सिरोही के द्वारा किया गया। इस मौके पर नवीन भवन स्कूल के लिए दो कक्षा कक्षों के लिए स्वीकृत 23.32 लाख रुपये एवं विवेकानन्द स्कूल के लिए एक लैब व एक पुस्तकालय के कक्षों के निर्माण के लिए 28.05 लाख रुपये के शिलालेखों का अनावरण कर कुल 1.44 करोड रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयम लोढा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र रोजगार पैदा करना नहीं बल्कि अच्छे इंसान पैदा करना है। इसके लिए शिक्षक वर्ग का गुरूत्तर दायित्व बनता है। श्री लोढा ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय द्वारा आॅनलाईन जापानी भाषा शिक्षण कार्य के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि आज कम्प्यूटर के युग में दुनिया सीमित न होकर पूरा विश्व एक गांव बन गया है। ऐसे में बच्चों को मातृभाषा व अंग्रेजी के साथ साथ विदेशी भाषाओं का भी प्रारम्भिक ज्ञान दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने कैरियर का उन्नयन कर सकें।

लोढा ने विद्यालयों को खेल गतिविधियों पर बल देने व बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास पर भी जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने मांडवा में स्टेडियम के प्रारम्भिक निर्माण के लिए दो करोड रुपये की राशि स्वीकृत है और आगामी दिनों में इसके लिए और राशि स्वीकृत करवाने की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा एवं शिवानी चैहान ने किया। विद्यालय की नन्हीं बालिकाओं सिद्धी नायक, अर्पिता, अक्षिता, सृष्टि एवं काव्या रावल द्वारा अतिथियों का स्वागत सामैया करके व कुमकुम अक्षत से किया गया।

इस अवसर पर सभापति महेन्द्र कुमार मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस अवसर पर सीडीईओ अमरसिंह, एपीसी दुर्गश गर्ग, सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, सीबीईओ भबूतराम, एसीबीईओ आनन्दराज आर्य, एडीईओ माध्यमिक जसवन्तसिंह परमार एवं हीरालाल माली, एडीईओ प्रारम्भिक विपिन डाबी, पीओ देवेश खत्री, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढा, जयप्रकाश रावल, प्रधानाध्यापिका प्रमीला सिन्दल, दयावन्ती गुरनानी, भगवतसिंह देवडा, रघुनाथ रावल, पार्षद जितेन्द्र ऐरन, मारूफ हुसैन, अनिल कुमार ईश्वरसिंह डाबी, भरत कुमार धवल, तेजाराम वाघेला, ज्योति तौलानी, अनिल सगरवंशी, कान्तिलाल खत्री, प्रवीण सिंह निम्बोडा, पूर्व पार्षद प्रकाश प्रजापति, गोपी मेघवाल, अहमद अली कुरैशी, सुमन कंवर बालिया, विद्या परमार, अमरसिंह, निर्मलसिंह, नारायणसिंह परमार सहित सिरोही शहर के विद्यालयों के सभी कार्मिक उपस्थित रहें।

Categories