खास खबर

विधायक संयम लोढा ने लैब एवं कमरों का किया शिलान्यास

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान पीएबी- 2019-20 व 2020-21 अन्तर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पुराना भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही एवं विवेकानन्द राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में विकास कार्यो/विद्यालय सुदृढीकरण कार्यो का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पुराना भवन, सिरोही में किया गया।

विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में बताया कि वे जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर है तथा उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर विभिन्न खेलों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए ।

जिले में साक्षरता स्थिति पर चिन्ता व्यक्त कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसके लिए समग्र रूपरेखा बनाकर जिले में साक्षरता की स्थिति को सुधारने का प्रयास करें। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विदेशी भाषा ‘जापानी’ की विधिवत शुरूआत की।

इस अवसर पर समग्र शिक्षा सहायक परियोजना समन्वयक श्री दुर्गेश गर्ग ने जानकारी देकर बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही में कला संकाय हेतु 02 कमरे, राजकीय विद्यालय, पुराना भवन, सिरोही में विज्ञान संकाय हेतु 02 कमरे तथा 03 लैब साथ ही विवेकानन्द राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में 02 कमरें की स्वीकृति प्राप्त हुई है। समारोह के अन्त में समग्र शिक्षा के सीडीईओ अमर सिंह देवडा ने विधायक का इन कमरों को स्वीकृत करवाने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

इस मौके पर नगर परिषद सभापति महेन्द्र कुमार मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, जितेन्द्र ऐरन, प्रकाश प्रजापति, मारूप हुसैन, गोपीलाल, भुपेश देवासी समेत सभी पार्षदगण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी देवेश खत्री, नरेन्द्र सिंह आढा, जसवंत सिंह परमार, मूलशंकर मेघवाल, भबूतराम मेघवाल, आनन्दराज आर्य, विपिन डाबी, हीरालाल माली, जयप्रकाश रावल, जगदीश सिंह आढा, भगवत सिंह देवडा, विक्रम सिंह, इनामुल कुरैशी, अहमद अली कुरैशी, इन्दरमल खण्डेलवाल, भंवर सिंह चैहान, सहायक अभियंता रधुनाथराम रावल, धीराराम देवासी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के काफी सदस्य उपस्थित रहे।

Categories