खास खबर

सर्दी से बचाव के लिए 500 स्वेटर व 1000 कम्बल वितरण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही श्री आदी जीन युवक चेरीटेबल ट्रस्ट मुम्बई के आर्थिक सहयोग द्वारा एवं पशु सेवार्थ संस्था पीपल फाॅर एनिमल्स के संचालन द्वारा सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र चुली खेड़ा, डाबेला भागली एवं ग्राम वरली के निर्धन तबके के लोगो को निःशुल्क 1000 कम्बल एवं 500 बच्चो के लिए स्वेटर वितरण किये गये।

ट्रस्ट के संयोजक जयेश भाई शाह जहरीवाले ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष से पीपल फाॅर एनिमल्स के मार्गदर्शन में सिरोही जिले के आदिवासी क्षैत्रो में सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र एवं शिक्षण सामग्री वितरण की जा रही है।

पीएफए सचिव अमित दियोल ने बताया कि संस्था चयनित आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षैत्र का सर्वे कर ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी एवं सरकारी विद्यालयों में स्वेटर व कम्बल प्रयास सेवा संस्थान द्वारा सर्वे करवाकर वितरण किये जा रहे है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता अंकूर रावल, नितेश रावल, अतुल रावल, शांतिलाल माली, धवल त्रिवेदी, रणजीतसिंह बालिया, जगदीश रावल, रमजानभाई ने सेवा दी। आगामी बुधवार को रेवदर तहसील के खान, बुरादी खेड़ा, आपरी खेड़ा में स्वेटर व कम्बल वितरण किये जायेंगे।

Categories