खास खबर

जिला स्तरीय क्रिकेट अंपायरिंग परीक्षा का सेमिनार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

जिला क्रिकेट संघ सिरोही व राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वधान में तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ जिसमें सेमिनार सिरोही मुख्यालय के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं आयोजित हो रही है जिला स्तरीय अंपायरिंग सेमिनार में सिरोही जिले के विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंपायरिंग सेमिनार में राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से बीसीसीआई पैनल के एंपायर राजीव गोदारा हनुमानगढ़ गजानंद विशिष्ट करौली तीन दिवसीय सेमिनार में नई तकनीक एवं कौशल की जानकारी प्रदान की जा रही है।

प्रथम दिवस पर आयोजित सेमिनार का शुभारंभ में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बीसीसीआई के पैनल एंपायर एवं सेंट पॉल विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रोबिन का माला अर्पण कर स्वागत किया जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ ने बताया की प्रातः काल कार्यक्रम में अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया परिचय के बाद क्रिकेट के नियम 1 से 31 तक विस्तार से खिलाड़ियों को को समझाया एवं खिलाड़ियों से संवाद किया गया मैच के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई खिलाड़ियों को अल्पाहार एवं भोजन जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रदान की गई जिला क्रिकेट संघ की ओर से 30 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे क्लास प्रारंभ होगा।

जिसमें क्रिकेट के नियम 32 से 42 तक जानकारी दी जाएगी उसके पश्चात प्रैक्टिकल एवं मौखिक अभ्यास सेक्शन का का आयोजन होगा 31 दिसंबर को थ्योरी एग्जामिनेशन आयोजन होगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष सत्यन मीणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा संयुक्त सचिवअशोक गहलोत आयोजन सचिवशैतान स्वरूप मीणा गुलजार खान संयुक्त सचिव मदन रावल एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Categories