खास खबर

सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

फादर के सानिध्य में विशेष प्रार्थना आराधना

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही के सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से ईसाई श्रद्धालुओं द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मनाया इस अवसर पर कार्यक्रम में फादर के सानिध्य में विशेष प्रार्थना आराधना कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

गिरिजा घर के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं ने मास्क लगाकर व दूरियों का पालन करते हुए प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में फादर रोबिन फादर जोश फादर सीबी सानिध्य में विशेष प्रार्थना वह आराधना कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में ईसाई श्रद्धालुओं ने पवित्र बाइबल का पाठ का अध्ययन किया तत्पश्चात फादर जोश ने पवित्र बाइबल के सुसमाचार का प्रवचन किया।

गिरजाघर के फादर सीबी ने सुसमाचार का उल्लेख करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा ईसाई समुदाय के लिए प्रभु यीशु का जन्म का महत्व अपना आप में एक स्थान रखता है।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न परिस्थितियों में भी प्रभु यीशु ने हमें यह शिक्षा प्रदान की मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलकर आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति पा सकते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है उन्होंने पुत्र व माता पर आधारित एक कहानी के माध्यम से यह संकेत दिया है कि मनुष्य के जीवन में कब कौन सी कठिनाइयां आएगी वह केवल ईश्वर ही जानता है उसके लिए मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए ईश्वरी एक माध्यम है जिसके माध्यम से मनुष्य के जीवन में सुख और दुख दोनों ही स्थिति प्राप्त होती है उसके लिए मनुष्य जीवन में आपसी भाईचारा प्रेम और त्याग की भावना का समावेश होना अनिवार्य है।

प्रार्थना आराधना कार्यक्रम में फादर ने विश्व शांति के लिए एवं कोरोना संक्रमण से पीड़ित परिवारों के लिए एवं विश्व के राजनेताओं के लिए विश्व के धर्म गुरुओं के लिए अनेक बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए विशेष प्रार्थना आराधना में ईश्वर से दुआ मांगी प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां पर ईसाई श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को बधाई दी एवं केक काटकर खुशियां बनाएं साथी गिरजाघर के फादर ने सभी बंधुओं को से आग्रह किया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक ही नियमों का पालन करें।

Categories