खास खबर

पालडी एम से उथमण जाने वाली सड़क की स्वीकृत करवाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का जताया आभार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संयम लोढ़ा के 2 साल बेमिसाल दो साल पूर्ण होने प्रेस वार्ता के दौरान सर्किट हाउस में पहुंचे विधायक संयम जी लोढ़ा का पालड़ी एम के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पहुंचकर साफा व माला द्वारा स्वागत कर आभार जताया वहीं कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं पर खुशी की लहर थी आज उनके अथक प्रयास से पालड़ी एम से उथमण जाने वाले रास्ते को स्वीकृत करवाया गया जहा कच्चे रास्ते को डामरीकरण सड़क बनाया जाएगा जिसका कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है सदस्य मंगल मीणा ने बताया कि विधायक ने चुनाव के दौरान किए।

प्रत्येक वायदे पर खरा उतरे पर उससे अधिक तेजी से जिले में विकास हो रहा है यहां डामरीकरण सड़क बनने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा वह समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे वही मीणा समाज के आराध्य देव ऋषि महादेव मेले जाने वालों लोगों की अधिकांश संख्या हाइव पर रहती हैं ट्रैक्टरों बैल गाड़ियों की लंबी कतार लगती है।

जालोर सिरोही जावाल साइड के गावों से भारी संख्या में लोग बाबा के द्वार इसी रास्ते से होकर पहुंचते हैं उनको कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में रखते हुए इसी को ध्यान में रखते हुए पाल डी एम के कार्यकर्ताओं ने यह मांग की थी जिन्हें आज विधायक ने पूरा कर दिया यहां से सीधा सड़क निर्माण होने से बाबा के भक्तों को भी फायदा मिलेगा वहीं मीणा ने बताया सिरोही विधायक सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में उभरे विधानसभा में भी उन्होंने अपनी बात मजबूती के रखते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की भाजपा की केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी राजस्थान के सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार के संकट मोचन बन कोंग्रेस की सरकार को गिरने से बचाने में उनकी अहम भूमिका रही जो कार्य भाजपा सरकार के मंत्री नहीं करवा पाए उन्हें लोढ़ा ने डंके चोट करवाया।

वही संयम लोढ़ा के निर्दलीय जीत हासिल करने के बावजूद भी जिले में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं हमारे लिए संयम लोढ़ा जी मंत्री से कम नहीं है पर में राजस्थान सरकार से मांग करता हूं कि उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा देना चाहिए ताकि ओर भी तेजी के साथ राजस्थान का भला हो सके उनकी इतनी लोकप्रियता के कारण वह जिले में या अन्य जिले में दौरा पर रहे वहा लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है उनके दौरे की खबर सुनते ही लोग भारी तादाद मौजूद रहते सिरोही के हर विधान सभा क्षेत्र में उनके कार्यों की प्रशंसा होती है उनके अथक प्रयासों से बरसो से रुके हुए विकास कार्य पूर्ण होते नजर आ रहे हैं।

शिवगंज ब्लॉक पर कोंग्रेस कार्यालय का निर्माण सहित अन्य प्रकार के कार्य तत्काल प्रभाव से करवाए जो काफी सहरानिय है अंत में कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार प्रकट कर मुंह मीठा करवाया गया साथ ही कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश राठौड़ का भी पुष्प हार पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया इस मौके पर कोंग्रेस नेता
ईश्वर सिंह सिसोदिया, ,चेनाराम मीणा, भेरू सिंह सोलंकी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा महिपाल सिंह, ठाकरी राम रावल,किशन सिंह देवड़ा,कानसिंह, सवाराम बोराणा ,,जयंती लखारा,प्रभु देवासी,मनीष रावल मिथुन मीणा आदि मौजूद रहे।

Categories