खास खबर

रोहिडा मैं एसबीआई आरसेटी उन्नति योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण शुरू किया गया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, रोहिड़ा एसबीआई आरसेटी सिरोही द्वारा उन्नति योजना अन्तर्गत रोहिड़ा मे आचार पापड़ एवं मसाला पिसाई एवं वाटेरा मे अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया । आरसेटी निदेशक एम आर राठौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी महिलाये इस प्रशिक्षण को लेकर स्वरोजगार के रूप मे अपनाये, जिससे की परिवार के आर्थिक स्थिति को मजबूती मिल सके।

आरसेटी सिरोही के वरिष्ठ अनुदेशक एवं प्रोग्राम को-आर्डिनेटर अजय कुमार रावत ने बताया कि उक्त दोनों प्रशिक्षण 10 दिवसीय है। जिसमे रोहिड़ा मे महानरेंगा की उन्नति योजना अन्तर्गत महिलाओ को आचार पापड़ एवं मसाला पिसाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी क्रम मे वाटेरा ग्राम मे महिलाओ को अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसका समापन 2 जनवरी को सिरोही मुख्यालय पर आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र पर किया जायेगा। राजीविका (स्किल) के जिला प्रबन्धक सुबोध रंजन ने भी विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर प्रशिक्षिका राखी एवं डिम्पल रावल, सीएमएफ़ से कृष्णा जी, सरस्वती एवं मनीष खत्री तथा आरसेटी से कार्यालय सहायक दिनेश वैष्णव भी मौजूद थे।

Categories