खास खबर

जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिंरोही डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निग काउंसील की बैठक प्रदेश के खान मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया अध्यक्षता में सूचना एवं संचार विभाग सिरोही के वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से बैठक ली।

अघ्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री जिला सिरोही को डी.एम.एफ.टी. सिरोही के तहत वर्ष 2020-21 के एक्शन प्लान हेतु उच्च प्राथमिकता व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के विभिन्न विभागो से प्राप्त लगभग 112 प्रस्ताव जो अनुमानित राशी रू 175.00 करोड के है, के संबध में कार्यवार विभागवार सदस्य सचिव व खनि अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल ने अवगत करवाया।

उक्त कार्यो में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय पर खेल मैदान स्टेडियम विकास कार्य तथा चिकित्सा विभाग हेतु राशी रूपये 4.0 करोड के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए, जिसको अघ्यक्ष महोदय तथा सभी सदस्य ट्रस्टीयो ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री द्वारा प्राप्त सभी प्रस्तावो पर चर्चा उपरान्त ट्रस्ट में वर्तमान में विकास कार्याे में व्यय हेतु उपलब्ध बजट के आधार पर उच्च प्राथमिकता व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के 44 विकास कार्य जिनकी अनुमानित लागत राशी रू 63.38 के है, स्वीकृत किए गए। जिनमे मुख्य रूप से जिला मुख्यालय पर सिलिकोसिस पीडितो हेतु नवीन अस्पताल भवन व उपकरण हेतु राशी रू 1.89 करोड, राजकीय अम्बेडकर छात्रावासो के विकास हेतु 61 लाख, आगंनवाडी केन्द्रो के विकास हेतु 25 लाख, जिले में कुषोषित व एनीमिया से ग्रस्त धात्री महिलाओ व बच्चो हेतु 23 हजार प्रति केन्द्र, आगंनवाडी केन्द्रो में शौचालय निर्माण हेतु राशी रू 10.0 लाख, बालिका स्कूल शिवगंज हेतु राशी रू 140 लाख, शिवगंज व सिरोही तहसील में विभिन्न विधालयो में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु राशी रू 8.80 करोड, जिले की विभिन्न सडकांे जिनमें पूनावा आमलारी, रतनगढ मेरमण्डवाडा पोसीतरा, निमली नाडी से बरलूट गुडा चैराहा, मीरपुर से पीछवानजी महादेव मंदिर, सरतरा से बालदा, दातराई से आमलारी, उथमण से पालडी, केशरपुरा से खेजडिया, कलदरी उत्तराभागली, जोगापुरा मौछाल, वागसीन वाण से एनएच 14, स्वरूपगंज-कृष्णगंज केर दियाणजी तथा मण्डार से सातसण मिंसिल लिक रोड, सनपुर से कालन्द्री तक डबल रोड निर्माण कार्य, जो लगभग राशी रू 49.59 करोड की है, को स्वीकृति दी गई।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि उक्त स्वीकृत किए गए कार्यो को शीध्र ही प्रारम्भ करवाया जाकर जिले का विकास किया जावेगा। राज्य स्तर से स्वीकृत होने वाले राशि 2.0 करोड से अधिक के प्रस्ताव शीध्र ही राज्य स्तरीय कमेठी को अनुमोदन हेतु प्रेषित किए जावेगी। आमजन के सुविधा हेतु समस्त कार्य समय पर प्रारम्भ होकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जावेगा।

बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, विधायक संयम लोढा तथा सांसद देवजी एम पटेल का आभार प्रकट किया गया।

सांसद देवजी पटेल विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भागीरथ विश्नोई , स्वास्थ्य विभाग, सा. निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं आंगनवाडी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग, वन विभाग, कोषाधिकारी, सिरोही, जनजाति विकास विभाग, जिला क्षय अधिकारी के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए।

Categories