खास खबर

बाबाराम घांची गौशाला के कोषाध्यक्ष मनोनीत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | श्री जगधणी गौशाला सेवा संस्थान पाड़ीव की बैठक श्री सांवलाजी मंदिर प्रांगण में जिला सीएलजी सदस्य एवं गौ भक्त प्रतापराम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से बाबाराम घांची निवासी पाड़ीव को गौशाला के कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । बैठक में बाबाराम घांची का मोहन भाई देश प्रेमी, सुरेश पाडीव व अन्य जनो ने साफापोशी व फुलहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि बाबाराम घांची कई वर्षों से अपनी ईमानदारी के साथ जैन संघ पेढ़ी पाड़ीव में अपनी सेवा दे रहे हैं।

बाबाराम घांची गौशाला के कोषाध्यक्ष बनने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई तथा उनकों बधाई देने वालों का तांता लग गया ।

पुरोहित ने किया गौशाला का अवलोकन

जिला सीएलजी सदस्य एवं गौभक्त पुरोहित एवं कोषाध्यक्ष घांची में गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लिया तथा गौशाला कमेटी के पदाधिकारियों से गौशाला की व्यवस्था व गौग्रास के बारे में विचार विमर्श किया । इस मौके पर एक बछड़े के बीमार होने पर पाड़ीव के पशु चिकित्सा प्रभारी नवल किशोर जाटव को फोन किया तो वे तुरंत गौशाला पहुंचे तथा एक बीमार गाय के बछड़े का इलाज किया । डॉ नवल किशोर के सेवा कार्य को लेकर सभी ने आभार व्यक्त किया।

गौग्रास भामाशाहों ने बढ़ाए हाथ

पाड़ीव गांव में घूम रहे बेसहारा सैकड़ो गौवंशो के संवर्धन एवं बीमार लाचार गौवंश को बचाने के लिए गांव के 36 कौम के लोग भी सहयोग के लिए आगे आए।

गौभक्त भामाशाह रमेशभाई माली, थानाराम प्रजापत, जोमाराम राणा पाड़ीव, छोगाराम पुरोहित कालंद्री,नारायण घांची, मोहनसिंह तंवर एवं एक राजपूत भाई (राम भरोसे) ने ग्वारफली भूसा, खाखला, व बाजरी का चारा की व्यवस्था की वहीं गौभक्त भामाशाह कमलसिंह राजपूत, रमेशभाई माली,नेनाराम घांची,भलाराम घांची पाडीव, भीमाराम चुंडावत मनोरा, सुरेश माली,राजेश प्रजापत,गिरधारीलाल राजपुरोहित, महेंद्र राजपुरोहित, मुकेश राजपुरोहित तथा एक माली भाई (राम भरोसे) ने हरा चारा मक्की की व्यवस्था कर गौमाता को गौग्रास खिलाकर पुण्य का लाभ उठाया । इस अवसर पर श्री जगधणी गौशाला सेवा संस्थान पाड़ीव के उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, सलाहकार कमेटी के रमेश माली, सहसचिव हमीरसिंह राव, प्रचार मंत्री जितेंद्र राजपुरोहित, अमृतलाल रावल, नवाराम घांची, मोहब्बतसिंह, किशोर रावल, हिम्मत राजपुरोहित, महेंद्र राजपुरोहित, जीतूसिंह दहिया, नारायण मेघवाल, श्रवणसिंह परमार, गणपतसिंह राणावत, प्रवीण सोनी, कांतिलाल राठौड़, छैलसिंह चौहान,अशोक रावल, रमेश माली, जयंतीलाल हिरागर, जितेंद्र सेन, लक्ष्मण रावण, पीथाराम मेघवाल, सोमाराम हिरागर, भानाराम भील, समाराम घांची, भीखाराम प्रजापत, नटवरलाल रावल, राजेश प्रजापत, बदाराम घांची, मीकाराम हिरागर, किकाराम मेघवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व गौभक्त उपस्थित थे।

Categories