खास खबर

गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री राष्ट्रीय सेवा योजना मे राज्य स्तर पर पुरुस्कृत हुई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्ष संवर्द्धन अवार्ड से देवीलाल कस्वां पुरुस्कृत ➖

रिपोर्ट हरीश दवे

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की व्याख्याता श्रीमती इन्द्रा खत्री को शिक्षा विभाग बीकानेर ने राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रुप मे राज्य स्तर पर पुरुस्कृत किया।

प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने सादे समारोह मे बहुमान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विद्यमान के व्याख्याता देवीलाल कस्वां को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षों के संवर्द्धन का अवार्ड प्रदान किया गया ।पर्यावरण विद् श्रीमती अनिता चव्हाण , विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन राजस्थान के संयोजक गोपालसिंह राव , गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, श्रीमती शर्मिला डाबी ने बहुमान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

विद्यालय मे इस वर्ष 51 पौधे लगाकर उनके संरक्षण व संवर्द्धन हेतु विद्यालय अवकाश मे भी कस्वां सेवाएँ दे रहे है ।विद्यालय की दोनों प्रतिभाओं के पुरूस्कृत होने पर प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, राजेन्द्र कोठारी, शीतल मारु, इन्दरसिंह चौहान, भंवरलाल सुथार, महेन्द्र कुमार प्रजापत, रीना कोटेसा, हेमलता रावल, रमेश कुमार मेघवाल, विजय लक्ष्मी , भारती सुथार, कल्पना चौहान, गणपतराज खत्री, शैफालीसिंह, चन्द्रकांता चौहान, सोनल राठौड़ ने हर्ष जताया।

Categories