संयुक्त निदेशक पाली को पांच अलग-अलग मामलों में सूचना आयोग ने पांच नोटिस देकर किया जयपुर तलब।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही-संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली मण्डल को दिनांक 13.06.2020, 15.06.2020 को पांच अलग-अलग शुल्क सहित प्रार्थना पत्र देकर अपीलार्थी धर्मेन्द्र गहलोत शिक्षक नेता ने सूचना मांगी लेकिन बडा दुर्भाग्य हैं कि तत्कालीन संयुक्त निदेशक पाली मण्डल द्वारा सूचना नहीं देने पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पांच अलग-अलग प्रथम अपील करने के बावजूद भी कोई सूचना नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग जयुपर को अलग-अलग पांच द्वितीय अपील करने पर कोई प्रत्युत्तर नहीं देकर सूचना उपलब्ध नही करवाई।
जिस पर आयोग ने संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली मण्डल को पांच अपील सुनवाई नोटिस 29 सितम्बर 2020 को अपील संख्या 109613, 109610, 109600, 109599, 109612 के द्वारा नोटिस जारी कर संयुक्त निदेशक पाली को 20 व 24 मई 2021 कां कोर्ट नं. 3 में सूचना आयोग जयपुर में तलब किया।
अपीलार्थी धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पांच अलग-अलग प्रार्थना पत्रों में तत्कालीन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सिरोही लक्ष्मी देवी के संदर्भ में, राजेन्द्र शर्मा तत्कालीन जिशिअप्राशि पाली को जांच दल में शामिल करने, कैन्सर पीडित सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा को सिविल सेवा अधिकरण अपील सं. 367/2019 एवं 368/2019 के द्वारा स्थगन 17 सितम्बर 2019 तक प्रभावी होने के बावजूद कार्यमुक्ति पर संयुक्त निदेशक पाली ने सीडीईओ, डीईओ माध्यमिक सिरोही, सीबीईओ आबुरोड एवं पीईईओ मुंगथला व खडात को 14 सितम्बर 2019 को कार्यमुक्त करने पर मांगे गये स्पष्टीकरण के बावजूद कोई कार्यवाही नही करने के संबन्ध में, पीडितों के 3 माह का वेतन रोकने सहित विभिन्न बिन्दुओं की सूचना मांगने पर तत्कालीन कार्यवाहक संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली मण्डल श्याम सुन्दर सोलंकी द्वारा कोई भी सूचना उपलब्ध नही कराने पर सूचना आयोग के नोटिस जारी करने के बाद आयोग को लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पूर्ण सूचना उपलब्ध करवाने की मांग की।