खास खबर

"पौधा रोपण रस्म "सहायनीय पहल एक व्यक्ति एक पौधा मिशन समाज सेवी मनोज शर्मा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही शिवगंज उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचा लक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से जन्मदिन पर समाज सेवी व राजस्थान पत्रिका संपादक मनोज शर्मा ने मोक्षधाम छावनी परिसर में पौधा रोपण रस्म निभा अदा कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मनोज शर्मा व धर्म पत्नी नम्रता शर्मा ने अपने हाथों से पौधा रोपण कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

कार्यक्रम में मनोज शर्मा को माल पहनाकर बधाई दी।

मिशन उपाध्यक्ष राजेश मालवीया, ठाकुर रविन्द्र सिंह, पुरण कुमावत ने पुर्व में खड्डे व खाद्य पानी की व्यवस्था की।

कार्यक्रम में समाज सेवी लक्ष्मण परिहार, कुन्दनमल राठी, ओम परिहार, हेमंत अग्रवाल, ग्रीन अरावली सचिव अशोक माली ने "पौधा रोपण रस्म, हर कार्यक्रम में अपनाओ" के नारे लगाये।

इस अवसर मनोज शर्मा ने कहा कि पौधा रोपण रस्म प्रत्येक व्यक्ति जन्मदिन या पुण्यतिथि तथा शादी समारोह में पौधा रोपण अनिवार्य रूप से करे, वो दिन दुर नही जब प्रत्येक व्यक्ति को पानी की बोतल के साथ कंधो पर आक्सीजन का सलैण्डर लेकर चलेगा।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कहा मिशन गाँव गाँव ढाणी में पौधा रोपण रस्म के लिए युवाओं व नंव विवाहित दंपतियों को प्रेरित कर रहे हैं।

कार्यक्रम में नम्रता शर्मा, निधी कुमारी, ठाकुर रविन्द्र सिंह, वशिष्ठ शर्मा, कोमल शर्मा, समाजसेवी लक्ष्मण परिहार, हेमंत अग्रवाल, कुन्दनमल राठी, ओम परिहार, अशोक माली, यशपाल माली मनोज शर्मा, नम्रता शर्मा, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, उपाध्यक्ष राजेश मालवीया, पुरण कुमावत उपस्थित रहे।

Categories