खास खबर

कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां जोरों पर- डॉ. राजेश कुमार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग तेजी से अपनी तैयारियां कर रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सिरोही जिले में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर उसकी श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में नियमित बैठक की जा रही है।

ब्लॉक स्तर पर अभियान की समीक्षा हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बनाया गया है, आज दिनांक 17 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों ब्लॉक स्तर कर्मचारी, एलएचवी, एएनएम, एवं सुपरवाइजर का ऑनलाइन प्रशिक्षण रखा गया था। जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विवेक कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेश गौतम, डीपीसी डॉक्टर संजय गहलोत एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर पंकज सुथार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में माइक्रो प्लानिंग, कोल्ड चैन स्टोरेज, वैक्सीन के रखरखाव, टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव एवं अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त सभी निर्देशों की जिले में पालना हो रही है एवं विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज करके इस अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

Categories