खास खबर

पौधा रोपण रस्म के लिए प्रेरित कर रहे पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही उपखंड शिवगंज के रोवाडा पंचायत में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से नंव विवाहित दंपतियों ने पौधा रोपण पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया

पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश गाँव गाँव में पौधा रोपण रस्म के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं, हाल ही में कुमावत ने सोशल मीडिया आमजन से पौधा रोपण रस्म अपील की, परिणाम सकारात्मक प्राप्त उन्हें, रोवाडा पंचायत ने दो नव विवाहित दंपति राजेन्द्र सुर्याल धर्म पत्नी ममता दहिया व राजेन्द्र कुमार गेहलोत धर्म पत्नी सुमित्रा कुमारी ने पौधा रोपण रस्म की इच्छा व्यक्त की , पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश टीम की उपस्थिति में नव दंपति ने पौधा रोपण रस्म अदा कि साथ आजीवन 51 पौधा लगाने का संकल्प लिया, कार्यक्रम में शंकर लाल गेहलोत, मोहनलाल, अशोक कुमार व प्रेम सुख ने "पौधा रोपण रस्म, हर कार्यक्रम में अपनाओ के नारे दिये

कुमावत ने कहा कोई भी शादी समारोह, जन्मदिन, पुण्यतिथि पर पौधा रोपण रस्म को प्रत्येक समाज अपनाए की अपील , प्रत्येक घर के आंगन पेड पौधो का अधिक महत्व है

नंव दंपति ये संकल्प लिया कि वे भी लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगे

कार्यक्रम में, समाज सेवी अशोक कुमार, सुशीला देवी, कैलाश कुमार, प्रेम सुख, भकताराम, नन्द किशोर, झालेश कुमार, सुकी देवी, पंकु देवी, फालु देवी, सानवी कुमारी, पुजा कुमारी, कृष्ण कुमार, पिकी कुमारी, पौधा मिशन टीम से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, शंकर लाल गेहलोत, मोहनलाल उपस्थित रहे

Categories