खास खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव में लगे विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियो की बैठक ली

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आबूरोड नगरपालिका आम चुनाव, 2020

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | पंचायत समिति आबूरोड के सभा भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने नगरपालिका चुनाव से जुडे विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियो को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधा की जानकारी लेकर विद्युत विहीन मतदान भवनो पर विद्युत व्यवस्था के लिए सहायक अभियन्ता जोविविनिलि, चारदीवारी के सबंध में बेरीकेटीग के लिए नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं प्रत्येक मतदान केन्द्रो के बाहर कोवीड-19 प्रोटोकाॅल के तहत गोले मार्क करने हेतु निर्देश दिये।

समस्त मतदान केन्द्रो पर मतदान दलो हेतु सेनेटाईजर की व्यवस्था एवं समस्त जोनल मजिस्टेªट को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने व प्रशिक्षण स्थल पर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने कानून व्यवस्था के साथ -साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रामजीभाई कलबी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामस्वरूप जौहर, एरिया मजिस्ट्रेट सुमन सोनल, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, अधिशाषी अधिकारी त्रिकमदान चारण, भूअनि कुंजबिहारी झा समेत जोनल मजिस्ट्रेट एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिटर्निग अधिकारी ने अभ्यार्थियो की बैठक ली

रिटर्निंग अधिकारी रामजी भाई कलबी ने समस्त अभ्यर्थीयो की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। बैठक में अभ्यर्थियो को जानकारी देकर बताया कि कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दुरी के अन्दर आचार संहिता का उल्लघंन नही करने के निर्देश दिये। अभ्यर्थीयो के नमुना हस्ताक्षर देने हेतु कहा गया ताकि ऐजेण्ट नियुक्त करने हेतु हस्ताक्षर को मान्य माना जावे।

केन्डीडेट सेट का कार्य सेठ मंगलचन्द चोधरी राजकीय महाविद्यालय आबूरोड में 07 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। अत समस्त अभ्यर्थीयो को उपस्थिति हेतु निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान खर्च किये जाने वाले राशि का ब्योरा चुनाव समाप्ति के पश्चात प्रस्तुत करने हेतु अवगत करवाया गया। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल की अक्षरश पालना सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामस्वरूप जौहर, रीडर श्रवणसिंह देवडा, आफिस कानूनगो चम्पतसिंह, भूअनि कुंजबिहारी झा आदि उपस्थित थे।

Categories