खास खबर

दिव्यांगो में होती हैं अदृश्य शक्ति : कलक्टर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में वर्चुअल रूप से माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग द्वारा जिले से राज्य स्तरीय सम्मान के लिये चुने गये दिव्यांगजन रामलाल एवं उर्मिलाबेन को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं दस हजार रूपये नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।

वीसी रूम में आयोजित समारोह के दौरान कलक्टर भगवती प्रसाद ने संबोधित करते हुये कहा कि दिव्यंागजनो में एक अदृश्य शक्ति होती हैं एवं समाज कल्याण विभाग इनकी इस शक्ति को पहचान कर आगे बढने में सहयोग कर रहा हैं। उन्होने सम्मानित होने वाले दिव्यांगजनो से आग्रह किया कि वे अन्य लोगो को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित करे। उन्होंने दिव्यांगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक सुनील गर्ग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओें जैसे पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद दामपत्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सिलिकोसिस नीति के बारे में जानकारी दी गई एवं विभाग द्वारा विशेष योग्यजनो को उपकरण वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला स्तरीय पुरस्कार से रमेश कुमार टेलर, मूलाराम मेघवाल, असलम खान, चुन्नीलाल, खेतसिंह, जीवराम घांची को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान शासन सचिव गायत्री राठौड द्वारा राज्य मे दिव्यांगजनो के क्षेत्र में कार्य करने हेतु जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रयासो की सराहना की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक परिवीक्षा अधिकारी राजाराम चैधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई, एवं अन्य कार्मिक हेमन्त ओझा, विक्रम कुमार, किशोर गर्ग, नटवर भारती, सूजाराम आदि उपस्थित थे एवं दिव्यांगजनो के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था संचालक रमेश कुमार भी उपस्थित थे।

Categories