खास खबर

के. पी. संघवी ला कॉलेज सिरोही का हुआ शिलान्यास एक वर्ष मे बनकर तैयार होगा भवन : कीर्ति संघवी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजकीय विधि कॉलेज के नये भवन का भूमि पूजन

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही। सिरोही जिला मुख्यालय पर माँ अम्बे के पी संघवी राजकीय विधि कॉलेज के नये भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्तिक पूर्णिमा को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर विधि विधान के साथ विधायक संयम लोढ़ा एवं के. पी. संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सस्थांपक ट्रस्टी कीर्ति भाई संघवी के कर कमलो से हुआ। यह भवन ट्रस्ट के सामने स्थित 14 बीघा भूमि पर के पी. संधवी चेरिटेबल ट्रस्ट बनवा रहा हैं।

शिलान्यास के अवसर पर पण्डिताचार्य तरूण कुमार अमृतलाल व्यास ने दो घण्टे तक भूमि पूजन का विधि विधान करवाया जिसमे ट्रस्टी कीर्ति भाई, अपूर्व भाई, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, अतिरिक्त कलक्टर गीतेश मालवीय, उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार, वकील मण्डल के अध्यक्ष मानसिंह देवडा, वरिष्ट अधिवक्ता राजेन्द्र सुराणा, पावापुरी ट्रस्टी रमणलाल जैन, पुखराज सुराणा, प्रकाश जैन, पार्षद मनोज पुरोहित, पी जी कॉलेज प्राचार्य नवनीत वर्मा विधि कॉलेज प्राचार्य विजयकुमार शर्मा, मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन, पावापुरी प्रबन्धक सुरेन्द्र जैन, सतीश रावल, आर्कीटेक्ट पंकज वरिया, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक गण शामिल हुऐं।

प्रारम्भ मे सभी अतिथियो का ट्रस्ट की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक संयम लोढ़ा व महेन्द्र मेवाडा ने भामाशाह के. पी. संघवी परिवार के कीर्तिभाई संघवी का माला पहनाकर अभिनंदन किया। भूमि पूजन के बाद मुख्य अतिथि संयम लोढा ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया व कॉलेज का मानचित्र का अवलोकन किया। इस कॉलेज में 20 हजार वर्ग फीट का निर्ार्ण होगा जिसमे 6 क्लास रूम, मूक र्कोट हाल, ऑफिस, प्राचार्य व उपाचार्य कक्ष, गर्ल्स व बॉयज कामन रूम, पुस्तकालय इत्यादि का निर्माण होगा।

शिलान्यास के अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी कीर्ति एच संघवी ने कहा कि ट्रस्ट एक वर्ष मे यह भवन बनाकर सरकार को सुर्पुद कर देगा। उन्होने अपने उद्बोधन मे कहा कि हमे गर्व है अपनी जन्म भूमि मे जनहितार्थ ऐसे उपयोगी कार्य कर रहे है जिससे जनता को सीधा लाभ मिलता है। उन्होने कहा कि पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम का निर्माण होने के बाद स्थानिय जनप्रतिनिधियो व जिला प्रशासन का जिस तरह का सहयोग व सहकार मिल रहा है उससे हमारे मनोबल में वृद्धि हो रही है ओर हमे भी जिले के विकास में सहयोगी बनने का अवसर मिलता हैं। भूमि पुजन के पूर्व खोबावीर बावसी मंदिर मे पुजा अर्चना की गई।

Categories