खास खबर

पुलिस थाना पालड़ी एम की अनूठी पहल

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

थाने में खाना बनाने वाले लांगरी की बेटियों की शादी पर भरा एक लाख एक हजार का मायरा ।।

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही पालड़ी एम पुलिस में खाना बनाने वाले लांगरी मंछाराम कुमावत निवासी ग्राम गोल की दो कन्याओं की शादी आज होने जा रही थी। मंछाराम की पत्नी पैरों से दिव्यांग होने की वजह से थानाधिकारी सुजानाराम ऊ.नि.के दिमाग मे मानवता की सेवा की अनूठी पहल सूझी ओर उन्होंने थाने के स्टाफ को प्रोत्साहित किया कि क्यो न हम लांगरी मंछाराम की बेटियों की शादी के लिए मायरा भरे ओर देखते ही देखते थानाधिकारी ओर स्टाफ ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये एकत्रित कर आज बच्चियों की शादी पर गाँव गोल थाना बरलूट पहुच लांगरी की बच्चियों की शादी में 2 सोने की अंगूठी व पृरे परिवार के लिए कपड़े व इकतालीस हजार रूपये की नकद राशि समेत कुल एक लाख ग्यारह हजार रुपया की सहायता राशि का शादी में मायरा के रूप में भरी गई।

ग्राम वासी गोल के ग्रामीणों ने पुलिस थाना पालड़ी एम के स्टाफ व थानाधिकारी की इस अनूठी पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Categories