खास खबर

आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में मनाया संविधान दिवस।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही | आरसेटी सिरोही द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर भारतीय संविधान दिवस 26 नवम्बर 2020 का आयोजन किया गया।

जिसमे आरसेटी सिरोही निदेशक एम आर राठौड़ द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाबा साहब ने समाज मे फैली कुरीतियो को मिटाया और सबको समान अधिकार दिलवाने मे अग्रणी भूमिका निभाते हुये भारतीय संविधान मे अहम भूमिका निभाई। उक्त अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमे प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। निदेशक एम आर राठौड़ द्वारा प्रथम स्थान आने पर उर्मिला संत और द्वितीय स्थान सोमा राम मेघवाल और तृतीय स्थान पर संध्या कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शेष 7 प्रशिक्षणार्थियों सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर आरसेटी के वरिष्ठ अनुदेशक अजय कुमार रावत, हितेश खत्री, दिनेश वैष्णव एवं प्रशिक्षक ललित प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षणार्थियों ने भी संविधान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रवीण कुमार, प्रशिक्षिका भानुमति सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Categories