मुख्यमंत्री तथा प्रबंधक जेके टायर्स लिमिटेड कांकरोली को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश मालवीय के माध्यम से ज्ञापन
रिपोर्ट हरिश दवे
भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रबंधक जेके टायर्स लिमिटेड कांकरोली राजसमंद को अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश मालवीय के माध्यम से ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापति तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपालसिंह राव ने ज्ञापन सौंपा।
भामसं के जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापति के अनुसार दिनांक 22 नवंबर 2020 को दोपहर करीब 2 बजे फैक्ट्री परिसर में इंटक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा चाकू एवं अन्य घातक हथियार आदि से मारकर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता गोपाल शोभावत की हत्या कर दी गई। साथ ही पांच छह अन्य कार्यकर्ताओं को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
यह घटना फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा की लचर व्यवस्था को दर्शाती है। जिसके कारण गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद है। फैक्ट्री परिसर में श्रमिकों की सुरक्षा फैक्ट्री प्रशासन की जिम्मेदारी हैं। भारतीय मजदूर संघ ऐसे गुंडा तत्व पर सख्ती से रोक लगाने की मांग करती है। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले किशन सिंह कितावत, इंदर सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी, तेज सिंह मेड़तिया, भगवत सिंह मेड़तिया सहित सभी आरोपियों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने की मांग के साथ हमले में मारे गए भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता गोपाल शोभावत के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अभिलंब दिलवाने की मांग की।
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपाल सिंह राव ने बताया कि यह घटना फैक्ट्री परिसर में हुई है जो राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को इंगित करती है ।इसमें गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद है। इससे पहले भी मई 2020 में पाली जिले के श्रमिक नेता एवं भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामनाथ सिंह की थाने में फैक्टरी प्रशासन के निर्देशन पर अत्यधिक मारपीट की गई थी ।रामनाथसिंहजी को बिना चिकित्सकीय जांच के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा वहां भी कोई चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी न्यायिक अभिरक्षा में मृत्यु हो गई थी। उस हत्याकांड को प्रशासन ने लीपापोती कर सामान्य मृत्यु बताया जबकि यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया अपराध व घटना थी। भारतीय मजदूर संघ को लगता है कि राजस्थान भी बंगाल एवं केरल की तरह राजनीति कार्यकर्ताओं का हब बनता जा रहा है। जिसे सत्ताधारी दल की स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है तथा इस पर रोक लगाए आवश्यक है। कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव के अनुसार सिरोही जिले मे भी बीती रात खूनी वारदात हुई ।गंगानगर शुगर मिल गोदाम सिरोही के कार्मिकों पर जानलेवा हमला किया । हमलावर ड्राइवर ने दो कार्मिकों को किया गंभीर घायल करके फरार हो गया । राजस्थान गंगानगर शुगर मिल सिरोही रिको इन्ड्रट्रिज के गोदाम पर एक ट्रक ड्राइवर ने नशे की हालत में दो कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला किया । जिसमें एक के आंख के पास गहरी चोट आई और उसके शरीर से खून की धाराएं फूट पड़ी तो दूसरा कार्मिक घायल होकर कोने में जा दूबका । ड्राइवर ने लोहे की रॉड से हमला किया। वारदात करके मौके वारदात से भाग गया ।घटना की सूचना मिलने पर निकट शहर कोतवाली थाने की पुलिस से हैड कानिस्टेबल श्रीमती श्यामा व पुलिस के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे थे। इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं से राजस्थान सरकार की विफलता देखी जा सकती है ।राव ने मुख्यमंत्री से संज्ञान लेकर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करके राजस्थान को जंगल राज बनने से बचाये जाने की पुरजोर मांग की।