खास खबर

‘‘आओ पढे हम’’ कार्यक्रम अन्तर्गत मोबाईल वैन बालदा ग्राम पंचायत पहुंची

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जिला कलेक्टर द्वारा करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया।

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही, जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सिरोही द्वारा ड्राॅप आउट बच्चों को शिक्षा से जोडने के उददेश्य से चलाये जा रहे ‘‘ आओ पढे हम ’’ कार्यक्रम अन्तर्गत मोबाईल वैन बालदा ग्राम पंचायत पहुंची।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा अभियान का दुर्गम क्षेत्र भीलों का वास का करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया। अभियान से जुडे 30 बच्चों से बातचीत की व उन्हे शिक्षा के महत्व को समझाते हुए पढाई हेतु प्रेरित किया गया कलक्टर साहब ने कहां कि केवल छोटे-छोटे कारण से विद्यालय ना छोडे, शिक्षा आज की महती आवश्यकता है जिसके माध्यम से आप भविष्य संवार सकते है। उन्होने उपस्थित अभिभावको को भी बच्चों को पढाने के लिए प्रेरित किया। छोटे बच्चों को आंगनवाडी से जोडने के निर्देश दिए।

साथ ही ‘‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’’ कार्यक्रम अन्तर्गत सहजन फली के पौधे धात्री महिलाओं को भेट किए। बेटी जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु श्रीमान जिला कलक्टर द्वारा बधाई संदेश भी भेट किया। कुपोषण, बचने  स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए परिवार के सदस्यों को पौष्टिक आहार लेने के लिए आहवान  किया।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य संरक्षण हेतु विभाग द्वारा चलाए जा रहे किचन-गार्डन का निरीक्षण कर उसे अधिक अच्छे ढंग से चलाने के लिए दिशा-निर्देशन दिए।

कार्यक्रम में  महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक श्रीमती कमला परमार, महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुबोध जोशी, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मंजुला खत्री, महिला शक्ति केन्द्र सिरोही महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती दीपिका पंवार एवं एजुकेट गल्र्स की सुश्री शीतल व शकीला उपस्थित थी।

Categories