जिला कलक्टर ने लॉ कालेज के निर्माण, एवम अन्य सुविधाओं को लेकर भूमि का किया निरीक्षण
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
खेल मेदान के लिए प्रस्ताव बनाने को लेकर तहसीलदार को दिए निर्देश,आयुक्त से कहो अप्रोच सड़क का प्लान करे तैयार।।
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सिरोही में के पी संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट पावापुरी की ओर से बनने वाले ला कालेज भवन की भूमि का अवलोकन किया और कॉलेज की ओर से मांगी गई खेल मैदान की भूमि का भी मौका देखा और मौके पर ही कालेज से लगती बिला नाम भूमि खसरा न 1589 की खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश तहसीलदार नीरज कुमारी को दिए।
यह कालेज टांकरिया में वीर बावजी मन्दिर के सामने की भूमि पर बनेगा।
कालेज के लिए एप्रोच सड़क के लिए खसरा न 1608 में नगर परिषद को आवंटित भूमि का भी मौका देखा व मौके पर उपस्थित आयुक्त महेंद्र सिंह जी को एप्रोच सड़क का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
इसकी एप्रोच रोड सीधी फोरलेन से जुड़ेगी।
इस अवसर पर पावापुरी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने कलक्टर को अवगत कराया कि कॉलेज भवन के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्तिक पूनम 30 नवम्बर को रखा गया है। मौके पर ट्रस्ट के आर्किटेक्ट पंकज वरिया ,पटवारी बदाराम जी,निरीक्षक गणपतसिंह जी ,कॉलेज प्राचार्य विजय कुमार भी उपस्थित थे।