खास खबर

डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में मिली कामयाबी जिला अस्पताल को मिला लक्ष्य सर्टिफिकेट

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

भारत सरकार ने दिया जिला अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मेहनत लाई रंग डॉ. राजेश कुमार

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत जिला अस्पताल को लक्ष्य प्रमाण पत्र मिला है, भारत सरकार ने कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए जिला अस्पताल का वर्जुअल अससमेंट नेशनल अस्सेसर के द्वारा करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विगत 15 सितम्बर, 2020 को सिरोही जिला अस्पताल का वर्जुअल अससमेंट नेशनल अस्सेसर के द्वारा किया गया जिसमे अस्पताल के लेबर रूम एवं मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर का लक्ष्य प्रोग्राम के सभी मानकों में अच्छे अंक अर्जित किये।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत मुख्य मानक निर्धारित किए गए हैं जिसमें से समस्त मानकों में जिला अस्पताल सिरोही ने 78 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त प्राप्त किए हैं। लेबर रूम एवं मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर दोनों लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

जिला नोडल अधिकारी लक्ष्य प्रोग्राम (आरसीएचओ) डॉ. विवेक कुमार ने बताया की लक्ष्य सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले संस्थान को छ लाख की प्रोत्साहन राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी जिसका इस्तेमाल अस्पताल के लेबर रूम व मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए किया जा सकेगा। इस कार्य के लिए जिला अस्पताल पीएमओ एवं एमसीएच विंग के प्रभारी डॉ. उषा चौहान के साथ समस्त लेबर रूम व मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर स्थिति बेहतर बनाने में जिला दक्षता मेंटर डॉ. आयुष शर्मा का भी विशेष योगदान रहा।

Categories