खास खबर

"शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जाकर नमून लिए

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही, प्रदेश सरकार द्धारा चलाए जा रहें ‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ अभियान के अन्तर्गत गठित टीम द्धारा ग्राम जावाल के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए एवं माप बाट विभाग द्धारा कांटो का निरीक्षण किया गया।

उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक अधिकारी विनोद शर्मा व माप बाट विभाग की संयुक्त टीम द्धारा ग्राम जावाल के बस स्टेण्ड पर स्थित जय खेतेश्वर रूपाली स्वीट होम से सोन पपडी, सुपर बाजार से मिर्ची पाउडर व सोन पपडी के नमूने लिए गए तथा माप बाट निरीक्षक की ओर से कांटों का निरीक्षण किया तथा डेयरी द्धारा दूध के चार नमूने लिए , जो सही पाए गए। जावाल में ओर कई प्रतिष्ठानों पर भी नमूने लिए गए।

अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ अभियान के तहत प्रबंधन समिति जांच दलों को निर्देश दिए कि जिले में खाद्य प्रदार्थ उत्पादक , बडे थोक विक्रेता एवं खुदरा विके्रता जहां मिलावट की संभावना अधिक हों, का चयन कर सघन भ्रमण करके जांच करें एवं मौके पर ही सेम्पल , टेस्टिंग करके दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध एफआईआर करवाकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सघन जांच के दौरान दूध , मावा, पनीर एवं अन्य दूग्ध उत्पाद , आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, सूखे मसाले व बाट एवं माप की सघन रूप से जांच की जाएगी एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

Categories