रेलवे स्पोर्ट्स क्लब आबूरोड ने क्रिकेट का खिताब जीता
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के तत्वधान में सिरोही के अरविंद मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के 6 दिन आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल जिला क्रिकेट संघ के सचिव संयम लोढ़ा व अध्यक्ष सत्यन मीणा के निर्देशन में आयोजित जिला क्रिकेट संघ सिरोही के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया की प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महोदय वह कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा विशेष अतिथि नगर परिषद के उपसभापति जितेंद्र सिंघवी सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हार जीत खेलों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है हार कर कुछ ना कुछ मनुष्य सीखता है इसलिए व्यक्ति को नियमित रूप से अभ्यास करते रहना चाहिए खेल ही मनुष्य को को शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा ने आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष एवं ए लेवल कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा ने की बधाई हो बधाई होहै प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सिरोही के अरविंद मैदान में सिरोही के जिला क्रिकेट संघ द्वारा मैदान नंबर 1 पर माउंट आबू क्रिकेट क्लब माउंट आबू व अब रोड रेलवे स्पोर्ट्स क्लब रोड के बीच फाइनल मुकाबले में माउंट आबू क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया माउंट आबू क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर एक बॉल में 91 रन 10 विकेट होकर बनाया माउंट आबू क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी के रूप में भरत कुमार 31 अजय कुमार 17 वह मोहित कुमार ने 7 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए
रेलवे स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब आबूरोड ने 14 ओवर एक बॉल पर 2 विकेट खोकर 92 रन बनाया रेलवे स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब आबूरोड के बल्लेबाज दिव्यांशु ने 48 रन नाबाद रहते हुए टीम के लिए बनाया वहीं संयुक्त रूप में अमित कुमार ने 15 रन नाबाद रहते हुए बनाया टीम के शिवम ने 12 रन का योगदान दिया माउंट आबू के एकमात्र सफल गेंदबाज के रूप में भरत कुमार ने 5 ओवर में 2 विकेट लिया प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रेलवे स्पोर्ट्स आबूरोड ने फाइनल का खिताब जीता में के गेंदबाज ध्रुव ने 4 ओवर एक गेंद पर 3 विकेट लिया वही रेलवे स्पोर्ट्स आबू रोड के गेंदबाज प्रसन्न और अमित कुमार ने 4 ओवर में दो-दो विकेट लिया प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच करण सिंह जुनेद नरेश कुमार अजय कुमार प्रसून शिवम सिंह कैलाश कुमार वसीम खान राहुल चौहान कौशल राजकुमार इमरान खान शिवम हिमांशु दिव्यांश रहा प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच सीरीज शिवम आबू रोड ने प्राप्त किया रेफरी राजेंद्र सिंह देवड़ा पर्यवेक्षक रंजी स्मिथ फाइनल के एंपायर शैतान स्वरूप मीणा अशोक गहलोत स्क्वायर दिलकश खान वह सुरेंद्र सिंह राठौड़ मदन रावल गोविंद सिंह देवड़ा बलवीर सिंह मुकेश कुमार मीणा यशपाल सिंह चंद्रपाल सिंह सिकंदर सिंह
जिला क्रिकेट संघ सिरोही जिसमें प्रतियोगिताओं में क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा संयुक्त सचिव अशोक गहलोत मदन रावल आयोजन सचिव शैतान स्वरूप मीणा गुलजार खान मुकेश कुमार मीणा जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के एथलेटिक प्रशिक्षक सबल प्रताप सिंह व खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के खेल प्रभारी भीख सिंह देवड़ा में बलवीर सिंह गोविंद सिंह देवड़ा सुरेंद्र सिंह राठौड़ शैतान सरूप मीणा मदन रावल गोविंद सिंह गुलजार खान रित्विक सिंह देवड़ा कमलेश प्रजापत कृष्णपाल सिंह धनराज अरविंद सिंह जसपाल सिंह प्रवीण माली बसंत सुथार शकील खान पार्षद भरत कुमार तेजस वाघेला महारूफ हुसैन विक्रम सिंह देवड़ा त्रिभुवन राणावत मोहिन खान गोपी लाल मेघवाल हेमंत कुमार सूरज कुमार कपिल कुमार मंछाराम सुरेश कुमार भूता राम गरासिया सोमारामएवं खेल प्रेमी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता में अतिथियों ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया