खेल

सिरोही स्पोर्ट्स क्लब सिरोहीआबू क्लब माउंट आबू ट्राई क्लब शिवगंज व रेलवे क्लब आबूरोड अगले दौर में प्रवेश

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वसीम खान, राहुल चौहान, भरत कुमार, राजकुमार, कैलाश कुमार, निलेश कुमार

रिपोर्ट हरिश दवे

जिला क्रिकेट संघ सिरोही के तत्वधान में सिरोही के अरविंद मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में सिरोही, आबू पर्वत, पिंडवाड़ा, शिवगंज वह आबूरोड के टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई। 

जिला क्रिकेट संघ सिरोही के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया की प्रतियोगिता मैदान नंबर 1 व मैदान नंबर दो पर मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम मैदान पर आयोजित मैच हैप्पी क्लब आबूरोड व सिरोही स्पोर्ट्स क्लब सिरोही के बीच और दूसरा मैच स्वरूपगंज क्लब व ड्राई क्लब शिवगंज के बीच आयोजित हुई दूसरे मैदान पर राजपूताना ड्रीम क्लब सिरोही व माउंट आबू क्लब के बीच खेला गया वही न्यू मॉडल शिवगंज रेलवे स्पोर्ट्स क्लब आबूरोड के बीच खेला गया मैदाननंबर एक पर हैप्पी क्लब आबूरोड ने 103 रन का स्कोर बनाया है। 

हैप्पी क्लब आबूरोड की ओर से निलेश 21 रन व कैलाश एवं संदीप ने 10 रन का योगदान दीया वही सिरोही स्पोर्ट्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करता हुआ 107 रन 1 विकेट खोकर 15 और में बनाया सिरोही स्पोर्ट्स क्लब की ओर से वसीम खान ने 46 रन वह सौरभ ने 31 रन वही सिरोही स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान दिलकश खाने नोट रहते हुए 16 रन का का योगदान दिया सिरोही स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में वसीम ने 4 ओवर में 2 विकेट लिया वही सचिन ने 2 ओवर में 2 विकेट लिया प्रतियोगिता में सिरोही स्पोर्ट्स क्लब विजय प्राप्त की दूसरे मैदान पर अबू क्लब माउंट आबू राजपूताना सिरोही के बीच मैच हुआ। 

जिसमें अबू क्लब माउंट आबू ने 149 रन बनाया प्रतियोगिताओं मैं आबू क्लब माउंट आबू की ओर से बल्लेबाज राहुल चौहान 55 रन वह भरत कुमार ने 26 रन का योगदान दिया वही अबू क्लब के गेंदबाज भरत कुमार ने 2 ओवर में एक विकेट लिया वही विजय कुमार ने तीन और में 5 विकेट लिया वही राजपूताना ड्रीम क्लब सिरोही ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 86 रन ही बन पाई राजपूताना ड्रीम क्लब की ओर से सफल बल्लेबाज के रूप में योगेश ने 14 रन वह मानसिंह में 14 रन का योगदान रहा गेंदबाज के रूप में राजपूताना ड्रीम कैप सिरोही की ओर से एकमात्र गेंदबाज प्रदीप कुमार ने 4 ओवर में 2 विकेट लिया दूसरे मैदान पर स्वरूपगंज क्लब व शिवगंज के ड्राई क्लब के बीच आयोजित हुई। 

जिसमें स्वरूपगंज क्लब ने 14 और मैं 10 विकेट खोकर 56 रन बनाया सूरतगंज क्लब की ओर से बल्लेबाजी में जीतू ने 10 रन वह नारायण ने 10 रन बनाया गेंदबाजी के रूप में विनोद कुमार ने 2 ओवर में 1 विकेट वह भेरु भाई ने 12 ओवर में 1 विकेट लिया ड्राई क्लब की ओर से शिवगंज की ओर से 7 ओवर 2 बोर्ड में 2 विकेट खोकर 78 रन बनाया वही बल्लेबाजी के रूप में शिवगंज के राजकुमार ने 35 रन व कुलदीप ने 18 रन का योगदान दिया ड्राई क्लब शिवगंज की ओर से गेंदबाजी के रूप में कैलाश कुमार ने 4 ओवर में 4 विकेट लिया वही रवि ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर ड्राई क्लब शिवगंज को विजेता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

जिस में प्रतियोगिताओं में क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा संयुक्त सचिव अशोक गहलोत मदन रावल आयोजन सचिव शैतान स्वरूप मीणा गुलजार खान मुकेश कुमार मीणा एंपायर के रूप में बलवीर सिंह गोविंद सिंह देवड़ा सुरेंद्र सिंह राठौड़ शैतान सरूप मीणा मदन रावल गोविंद सिंह गुलजार खान रित्विक सिंह देवड़ा वीपी सिंह राहुल गुप्ता कमलेश प्रजापत हीरा लाल सोनी कृष्णपाल सिंह धनराज माली बस अरविंद सिंह जसपाल सिंहप्रवीण माली बसंत सुथार शकील खान पार्षद भरत कुमार तेजस वाघेला चंद्रपाल सिंह गिरीश सागर वंशी विक्रम सिंह देवड़ा त्रिभुवन राणावत मोहिन खान अहमद कुरैशी तथास्तु शर्मा गोपी लाल मेघवाल डेनिश हेमंत कुमार सूरज कुमार कपिल कुमार मंछाराम सुरेश कुमार भूता राम गरासिया सोमारामएवं खेल प्रेमी व प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे रेलवे स्पोर्ट्स क्लब आबूरोड ने सिरोड़ी को हराया आज होंगे मैच सिरोही स्पोर्ट्स क्लब व आरसीसी नादिया के बीच ड्राई क्लब शिवगंज व एवरग्रीन आबू रोड के बीच आयोजित होगी दोनों मैच मैदान नंबर एक पर आयोजित होगी मैच के अंपायर होंगे शैतान स्वरूप मीणा गोविंद सिंह देवड़ा अशोक गहलोत वह बलवीर सिंह होंगे मैच रेफरी होंगे राजेंद्र सिंह देवड़ा पर्यवेक्षक रंजी स्मिथ होंगे। 

Categories