खास खबर

त्योहारों के मद्देनजर सिरोही कोतवाली में सीएलजी की बैठक का हुआ आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

भीड़भाड़, अवैध पार्किंग, व नागरिक सुविधाओ को लेकर हुई चर्चा

रिपोर्ट हरिश दवे

धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें : सीआई अनिता

सिरोही सिटी कोतवाली में सीएलजी की बैठक सभापति महेंद्र मेवाडा, गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में सीआई अनिता रानी ने उपस्थित जनो को राज्य में महिला सुरक्षा व अत्याचारों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन आवाज के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी महिला के साथ अन्याय व अत्याचार की बात या कानून व्यवस्था के खिलाफ मामला सामने आए तो सीधे कंट्रोल रूम 02972-222100, सिटी कोतवाली 02972-223100 या सीधे मुझे मोबाइल नम्बर 9571177811पर सीधे संपर्क करे।उन्होंने शहर के मुख्य बाजार,विभिन्न गली मोहल्लों,अम्बेडकर सर्किल,गौरव पथ,पैलेस रोड,मुख्य मार्ग व चौराहो पर अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग, मुख्य मार्ग अम्बेडकर सर्किल पर भारी वाहन पार्किंग से आवागमन में जनता को होने वाली असुविधा की बात आने पर उन्होंने नगर परीषद सभापति से आग्रह किया कि नगर परीषद प्रशाषन माकूल व्यवस्था बनाये इसी तरह इस्कॉन प्लाजा के बाहर दुपहिया वाहन व निजी वाहनों पार्किंग की समस्या पर उन्होंने यातायात निरीक्षक मुपाराम मीणा को आवश्यक निर्देश व निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही।

बैठक में रघु भाई,प्यारे मोहम्मद, इमरान खान,मुस्ताक खान,ने भी विचार रखे।वासिम खान ने सरजावाव गेट से इस्कॉन प्लाजा व नीलमणि चोक के बीच बेरिकेट लगाकर चार पहिया वाहनों की आवाजाही सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक बन्द करने व विवेकानंद स्कूल को पार्किग चौपहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बनाने की मांग की ।बैठक के समापन से पूर्व सीआई अनिता रानी ने कोविड महामारी के दौरान कोविड 19 गाइड लाइन का सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के दौरान कड़ाई से पालन करने की बात कही। और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा सोसल डिस्टेंसिंग की अवेहलना ओर बिना माश्क पहिने बाहर निकलने पर पुलिस प्रशाषन सख्ती पूर्वक कारवाई करेगा।पुलिस प्रशाषन आम जन की सुरक्षा के लिए है आप सदैव पुलिस को सह्ययोग करे पुलिस प्रशाषन सदैव आपके सहयोग को तैयार है।

व अन्य लोगो ने बाजार में खड़े अव्यवस्थित ठेले वालो को व अवैध रिक्सा स्टैंड बनाकर कड़े रिक्सो से होने वाली परेशानी की बात कही तथा बैठक में आये सुझाव पर बीट प्रभारियों के नाम व मोबाइल नम्बर के बोर्ड हर बीट एरिया में लगाने की बात कही।

Categories