खास खबर

"शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान में मिलावटखोरो के विरूद्ध होगी विधिक कार्यवाही

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही जिले में 26 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले ‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, सुचारू संचालन, प्रबंधन और प्रबोधन के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में जिला पुलिस अधीक्षक, अति0 जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, उप विधि परामर्शी एवं रानीवाडा डेयरी के प्रतिनिधि सम्मिलित रहेगें।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक लेकर निर्देश जारी किए कि प्रबंधन समिति जांच दलों का गठन कर जिले में खाद्य प्रदार्थ उत्पादक , बडे थोक विक्रेता एवं खुदरा विके्रता जहां मिलावट की संभावना अधिक हों, का चयन कर सघन भ्रमण करके जांच करेंगी एवं मौके पर ही सेम्पल, टेस्टिंग करके दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध एफआईआर करवाकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। सघन जांच के दौरान दूध , मावा, पनीर एवं अन्य दूग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, सूखे मसाले व बाट एवं माप की सघन रूप से जांच की जाएगी एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर ने जानकारी देकर बताया कि अभियान की अवधि में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर राशि रूपए 51 हजार दी जा सकेगी। इस राशि का वितरण जिला कलक्टर के द्धारा फूड टेस्टिंग लेब की जांच के उपरांत निष्कर्ष प्रमाणित करते हुए , सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए की जाएगी।

कोई भी व्यक्ति जिला कलक्टर कार्यालय सिरोही के नियंत्रण कक्ष नम्बर 02972-225327 पर सूचना दे सकते है।

उपखंडवार अधिकारियों का जांच दल गठित

जिला कलक्टर ने 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियानन्तर्गत उपखंडवार जांच दल में गठित किया है जिसमें संबंधित उपखंड अधिकारी टीम लीडर, संबंधित उपाधीक्षक या पुलिस निरीक्षक सदस्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी या प्रवर्तन निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी एवं डेयरी का प्रतिनिधि सम्मिलित है। प्रतिदिन की गई कार्यवाही रिपोर्ट नोडल अधिकारी अति0 जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी, चिकित्सा, रसद व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Categories