खास खबर

आविम छात्र समुन्द्र सिंह देवडा प्रान्त स्तर पर सम्मानित, प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा प्रान्त में रहे अव्वल।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्या भारती जोधपुर प्रान्त द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही के भैया समुन्द्र सिंह देवड़ा प्रान्त स्तर पर स्थान प्राप्त कर जिले में प्रथम रहे । प्रान्त द्वारा 750 / रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

सहायक प्रधानाचार्य राकेश पुरोहित ने बताया कि जोधपुर प्रान्त में संचालित होने वाली समस्त आदर्श विद्या मंदिरों के कक्षा पंचमी व अष्टमी के प्रतिभावान भैयाओं के शैक्षणिक उन्नयन हेतु प्रतिवर्ष बाल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा व किशोर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा आयोजित करवाता है । पिछले सत्र आयोजित इस परीक्षा में पवेलियन स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक के कक्षा अष्टमी के भैया समुन्द्र सिंह देवडा पुत्रश्री मांगुसिंह बावली ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्या मंदिर का गौरव बढाया ।

विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेदी ने बताया कि भैया समुन्द्र सिंह देवडा शुरुआत से ही प्रतिभावान भैया है । भैया विद्या मंदिर की हर गतिविधि में भाग लेकर अव्वल रहता है । प्रान्त द्वारा भैया समुन्द्र सिंह देवडा को 750 / रुपये की राशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

भैया समुन्द सिंह के पिता श्री मांगुसिंह देवडा बावली ने इस अवसर पर भैया के उत्साहवर्धन व प्रभावी मार्गदर्शन के लिए विद्या मंदिर के समस्त आचार्यो का आभार जताया । इस अवसर पर विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य हरिसिंह सिंदल, कपिल त्रिवेदी, गजेंद्रपाल आर्य, कैलाश कुमार, विक्रम कुमार, जितेन्द्र प्रजापत, भावेश, प्रदीप सिंह, सुरेश कुमार, कालुराम आदि उपस्थित थे ।

Categories