जिले के समस्त शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे।
उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात...........
जिले के समस्त शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जाप, हुए धार्मिक अनुष्ठान
सिरोही । देशभर में श्रावणमास के पहले सोमवार को लेकर समस्त शिवालयों में भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिली वही उसका सीधा असर जिला मुख्यालय सिरोही में भी देखने को मिली ।
सिरोही में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त शिवालयों में हर हर महादेव ओर महा मृन्तुंजय के जाप सुनाई दिए । सिरोही के सारणेश्वर महादेव मंदिर में भी अलसुबह मंगला आरती को लेकर मंदिर परिसर में अंदर से लेकर बाहर तक शिवभक्तों की अपार भीड़ दिखाई दी ।।
किया रुद्राभिषेक ओर जलाभिषेक इतना ही नही सेकड़ो भक्तो में शिवलिंग पर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक ओर दुधाभिषेक करने को लेकर भारी उत्साह देखा गया वही प्रथम सोमवार को देखते हुए जिले भर से शिवभक्तों का आना जाना लगा रहा जो देर रात तक सिलसिला चलता रहा जिसके चलते वह पर मेले सा माहौल देखा गया ।श्रावण के प्रथम सोमवार को लेकर भक्तो ने महादेव के नाम का उपवास भी रखा जमकर दान पुण्य किया ।
भुवनेश्वर महादेव मन्दिर में भी भीड़ वही सिरोही सहित आस पास के ग्रामीण कस्बो में विराजित शिवलिंगों की बात करे तो भुवनेश्वर महादेव मन्दिर में भी पूरे दिन दूर दराज से शिवभक्तों का आना जाना लगा रहा ।शिवलिंग पर सुंदर रुची आएंगी भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही वही भक्तो द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवभक्तों के लिए निःशुल्क चाय आदि की व्यवस्था कर रखी थी ।
इन शिवालयों में दिखी भीड़
तो उधर सिरोही के पैलेस रॉड पर आपेश्वर,लीलाधारी, शारणेशर, आम्बेश्वर सहित कामेश्वर, रामेश्वर ,पिसवानिया महादेव मंदिर सहित समस्त शिवलिंगों में हर महादेव की गूंज सुनाई दी साथ ही पुरे दिन भजन कीर्तन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान भी किये गए ।